राजधानी दिल्ली की जनता को बड़ी राहत देते हुए दिल्ली सरकार ने आज कैबिनेट की बैठक के बाद यह फैसला लिया कि पेट्रोल के दामों में आठ रुपये तक की कटौती की जाएगी, जिसके बाद दाम घटकर 95 रुपये हो जाएगा। पेट्रोल की घटी हुई नई कीमतें आज आधी रात से लागू होंगी।
बैठक में बड़ा फैसला लेते हुए दामों में यह कमी दिल्ली सरकार ने वैट को घटा कर की है। पेट्रोल पर 30% वैट को करीब 11% घटाकर 19.40% कर दिया है। जिससे पेट्रोल की कीमत में 8 रुपये प्रति लीटर घटाया गया है। इस कटौती के बाद राजधानी में 103 रुपये प्रति लीटर में बिकने वाला पेट्रोड अब 95 रुपये प्रति लीटर में बिकेगा।
बता दें, कि पहले 4 नवंबर को केजरीवाल सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर उत्पाद शुल्क में कटौती की थी। तब से अब तक यानी पिछले 27 दिनों से दिल्ली में कीमत नहीं बदली थी, और आज साल के आखरी महीने के पहले दिन दाम और घाटा दिए गए हैं। इस कटौती के बाद दिल्ली में पेट्रोल की कीमतें एनसीआर शहरों के बराबर होंगी। इससे उन वाहन चालकों को काफी फायदा होगा जो दिल्ली से दाम कम होने के कारण नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम आदि में जाकर पेट्रोल भरवाते थे।