बजट 2022: 5G स्पेक्ट्रम की जल्द शुरू होगी नीलामी, इस्तेमाल के लिए अगले साल तक करना पड़ेगा इंतज़ार

मीडिया विजिल मीडिया विजिल
ख़बर Published On :


बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि निजी दूरसंचार प्रदाताओं के लिए 2022-23 के भीतर 5G मोबाइल सेवाओं के शुरू करने के लिए आवश्यक स्पेक्ट्रम की नीलामी होगी, हालांकि 5जी इस्तेमाल के लिए लोगों को अगले साल का इंतजार करना पड़ सकता है।

वित्त मंत्री ने कहा है कि स्पेक्ट्रम की नीलामी इस साल होगी। बता दें कि मई 2022 तक टेलीकॉम कंपनियों को ट्रायल की अनुमति मिली है। ग्रामीण इलाकों में सस्ते ब्रॉडबैंड और मोबाइल सेवाओं को उपलब्ध कराने के लिए इंतजाम किए जाएंगे।

उन्होंने कहा कि जल्द ही ई-पासपोर्ट जारी किए जाएंगे जो कि माइक्रो चिप से लैस होंगे। ई-पासपोर्ट 2022-23 से ही जारी किए जाएंगे। इससे नागरिकों के लिए सुविधाएं बढ़ेंगी


Related