उत्तराखंड: DGP के स्पष्ट आदेश के बावजूद नहीं लिखी गई पत्रकार से मारपीट की शिकायत

मीडिया विजिल मीडिया विजिल
मीडिया Published On :

पीड़ित पत्रकार ललित ललित शर्मा


श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के रुद्रपुर के नगर अध्यक्ष ललित शर्मा के साथ 3 लोगो द्वारा दिनांक 6 अक्टूबर को मारपीट और गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी की तहरीर रुद्रपुर थाने में दी गई जिसे थाने के मुंशी द्वारा प्राप्त कर मोहर लगा कर दी। सोचनीय विषय है कि रुद्रपुर कोतवाल द्वारा आज तक पत्रकारों की प्राथमिकी भी दर्ज नही करने दी।

इतना ही नहीं यूनियन के नगर अध्यक्ष ललित शर्मा पर कोतवाल द्वारा अनावश्यक रूप दबाब बनाया जा रहा है कि समझौता कर लो।

मारपीट करने वालों की तस्वीरें (ललित शर्मा द्वारा भेजी गई हैं )

प्रदेश के पुलिस महानिदेशक का स्पष्ट आदेश एफआईआर जरूर दर्ज की जाए, मगर रुद्रपुर के कोतवाल नही मानते पुलिस महानिदेशक के आदेश।

श्रमजीवी पत्रकार यूनियन उत्तराखंड के प्रदेश महामंत्री श्री विश्वजीत नेगी जी के नेतृत्व में यूनियन का एक प्रतिनिधि मंडल उत्तराखंड के डीजीपी श्री अनिल रतूड़ी जी से शुक्रवार को 12 बजे मिलेगा और रूद्रपुर कोतवाली के प्रभारी के विरूद्ध पत्रकार की एफआईआर दर्ज न करने एवं कोतवाल के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की मांग करेगा। यदि आवश्यक हुआ तो सांकेतिक धरना भी दिया जाएगा।


विज्ञप्ति: अमित सहगल,जिलाध्यक्ष , श्रमजीवी पत्रकार यूनियन देहरादून द्वारा जारी