सोमवार 9 अप्रैल को शाम 5.41 बजे समाचार चैनल टाइम्स नाउ ने एक खबर ब्रेक की। ख़बर 11000 करोड़ रुपये के पंजाब नेशनल बैंक घोटाले में आरोपी नीरव मोदी के हांगकांग में गिरफ्तार कर लिए जाने की थी। यह खबर एक मिनट बाद ही फर्जी साबित हो गई।
टाइम्स नाउ की एंकर ने कहा कि सबसे पहले टाइम्स नाउ इस खबर को ब्रेक कर रहा है कि नीरव मोदी हांगकांग में अरेस्ट कर लिया गया है। यह सुरक्षा एजेंसियों और जांच एजेंसियों के लिए बड़ी उपलब्धि है जो नीरव मोदी को भारत लाने की कोशिशों में लगी हैं।
इस दौरान परदे पर लगातार नीरव मोदी के गिरफ्तार होने का फ्लैश चलता रहा। बीच-बीच में एंकर बोलती रही कि याद करें प्रवर्तन निदेशालय ने इंटरपोल से मोदी के खिलाफ़ रेड कॉर्नर नोटिस जारी करने का अनुरोध किया था और जांच एजेंसियां उसे भारत लाने की पुरज़ोर कोशिश कर रही हैं।
पूरा नाटक एक मिनट तक चला और उसके बाद एंकर वापस अपनी पुरानी स्टोरी पर लौट आई यह कहते हुए कि इस ख़बर का विवरण लेकर वे फिर आएंगे। यह ख़बर उसके बाद दोबारा चैनल पर नहीं चली।
Times Now fake news on Nirav Modi from Pratik Sinha on Vimeo.
ज़ाहिर है, ख़बर फर्जी थी।
टाइम्स नाउ के अलावा एक चैनल वीटीवी गुजराती ने भी सही ख़बर चलायी। टीवी9 तेलुगु ने भी इस खबर को दिखाया हालांकि किसी दूसरे राष्ट्रीय चैनल पर यह ख़बर नहीं थी।
PNB Fraud : Nirav Modi arrested by Interpol in Hong Kong Source| Vtv News: https://t.co/iFwNK66g9e via @YouTube
— VTV Gujarati News and Beyond (@VtvGujarati) April 9, 2018
इन चैनलों के चलाने से बहुत पहले दोपहर 2.34 से ही यह ख़बर सोशल मीडिया पर वायरल थी।