चीन पर मीडिया को राहुल ने पकड़ा रंगे हाथ, चोरी पकड़ी गई तो क्या दी सफाई

मयंक सक्सेना मयंक सक्सेना
अभी-अभी Published On :


जयपुर में 16 दिसंबर को भारत जोड़ो यात्रा के 100 दिन पूरे होने पर हो रही प्रेस कांफ्रेंस के ख़त्म होने में जब आख़िरी के 15 मिनट भी नहीं बचे थे और 2-3 पत्रकारों के अलावा लगभग सभी पत्रकार सवाल पूछ चुके थे; राहुल गांधी ने अचानक से मुख्यधारा की मीडिया की एक चोरी को पकड़ा और प्रेस कांफ्रेंस में ही पोल खोल दी।

क्या हुआ राहुल गांधी की प्रेस कांफ्रेंस में?

जयपुर में राहुल गांधी की प्रेस कांफ्रेंस के 35 मिनट से अधिक बीत चुके थे। तमाम पत्रकारों ने राहुल गांधी को लगातार गुजरात की हार पर घेरने की कोशिश की, यात्रा की सफलता और पार्टी के अंदर की फूट पर सवाल किए। राहुल गांधी लगभग सभी सवालों का जवाब दे चुके थे और प्रेस वार्ता ख़त्म होने की ओर थी कि राहुल गांधी ने एक सवाल के जवाब की जगह सीधे मुख्यधारा की मीडिया की एक बड़ी चोरी पकड़ ली। राहुल ने चीन के तवांग में घुस आने, भारतीय सैनिकों के साथ भिड़ंत और राष्ट्रीय सुरक्षा के इस अहम मामले पर मीडिया की चुप्पी पर सवाल खड़े करते हुए कहा,

‘इस प्रेस कांफ्रेंस में आने से पहले मैं अपने मित्र के साथ लंच कर रहा था। मैंने लंच करते हुए उनसे कहा कि मैं शर्त लगा सकता हूं कि मीडियाकर्मी मुझसे चीन को लेकर एक भी सवाल नहीं करेंगे।’

यात्रा के 100वें दिन जयपुर में राहुल गांधी की प्रेस कांफ्रेंस

‘प्रेस मुझसे सब पूछेंगा, बस चीन पर सवाल नहीं करेंगे’

राहुल गांधी इतने पर नहीं रुके, उन्होंने आगे कहा कि प्रेसवाले उनसे सब सवाल पूछेंगे। उनसे आगे-पीछे, दाएं-बाएं, यात्रा, अशोक गहलोत-सचिन पायलट सभी पर सवाल किया जाएगा लेकिन चीन के बारे में एक भी सवाल नहीं पूछा जाएगा। राहुल ने कहा,

‘जिन्होंने भारत का 2000 वर्ग किलोमीटर उठा लिया। जिन्होंने भारत के 20 जवानों को शहीद किया। जो हमारे जवानों को अरुणाचल प्रदेश में पीट रहे हैं। हिंदुस्तान की प्रेस मुझसे इनके बारे में सवाल नहीं पूछेगी।’

‘चीन भारत पर हमले की तैयारी कर रहा है!’

अरुणाचल में भारत-चीन की सीमा

राहुल गांधी ने कहा कि सरकार चीन की ओर से जिस ख़तरे को छिपाने की कोशिश कर रही है। लेकिन अब सरकार इसे छिपा नहीं सकेगी। राहुल गांधी ने कहा कि चीन, भारत की सीमाओं पर युद्ध की तैयारी कर रहा है। वे बोले,

‘चीन की पूरी तैयारी चल रही है। उनकी लद्दाख और अरुणाचल की तरफ, पूरी आक्रामक तैयारी चल रही है। भारत की सरकार सोई हुई है। भारत सरकार इस बात को सुनना नहीं चाहती है। उनकी तैयारी युद्ध की है, किसी घुसपैठ की नहीं है। आप उनकी तैयारी देखें, उनके हथियारों का पैटर्न देखें – वे युद्ध की तैयारी कर रहे हैं। हमारी सरकार इस बात को छिपा रही है क्योंकि ये सरकार रणनीतिक नहीं ईवेंट का काम करती है।’

क्या कहा विदेश मंत्री के लिए राहुल गांधी ने?

राहुल गांधी ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय रिश्तों और जियो स्ट्रैटेजिक मामलों में ईवेंट मैनेजमेंट काम नहीं आता है, वहां पर शक्ति काम आती है। राहुल गांधी ने कहा कि वे इस पर सावधान रहने के लिए कहते रहते हैं लेकिन सरकार बयानबाज़ी में लगी रहती है। उन्होंने विदेश मंत्री के टिप्पणी करते हुए कहा,

‘मैं देखता हूं कि विदेश मंत्री बोलते रहते हैं। कहना नहीं चाहिए लेकिन शायद उनको अपनी समझ थोड़ी गहरी करनी चाहिए’

‘राजदीप सरदेसाई की भी चुटकी ली राहुल गांधी ने’

राहुल गांधी के मीडिया को आड़े हाथों लेने के बाद, वरिष्ठ टीवी पत्रकार राजदीप सरदेसाई ने जब ये कहने की कोशिश की कि वे चीन पर ही सवाल करने वाले थे तो राहुल ने इस बात को सिरे से खारिज कर दिया। उन्होंने राजदीप की बात के जवाब में कहा,

‘नहीं, आप चीन पर सवाल नहीं करने वाले थे। अब जब मैंने ये कह दिया है कि चीन पर सवाल नहीं होंगे तो आप सब सवाल करेंगे लेकिन ख़ैर अब इस बहस में जाने की ज़रूरत नहीं है’