राजस्थान के कोटा में जेके लोन अस्पताल में नवजातों की मौत का सिलसिला नहीं थम रहा है.गत 30-31 दिसंबर काे इस अस्पताल में 9 नवजातों की माैत हुई. दिसंबर माह में नवजाताें की माैत का आंकड़ा 102 तक पहुंच गया.इस मामले में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने राजस्थान में पार्टी प्रभारी को तलब किया है.
As the death toll rose to 102 in #KotaTragedy, Congress interim chief Sonia Gandhi summoned Rajasthan's party-in-charge and sought an explanation from CM Ashok Gehlot.https://t.co/R1DRgfo2Av
— The New Indian Express (@NewIndianXpress) January 2, 2020
सोनिया गांधी ने राजस्थान में पार्टी प्रभारी और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से इस मामले में जवाब तलब किया है.
इधर केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ.हर्षवर्धन ने कहा है कि केन्द्रीय स्वास्थ्य कल्याण मंत्रालय की एक उच्चस्तरीय दल जिसमें विशेषज्ञ डॉक्टर भी शामिल है, राजस्थान के लिए रवाना हो चुका है. साथ ही केन्द्रीय मंत्री ने इस मामले में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को हर संभव सहायता देने का आश्वासन भी दिया है.
The high-level team being despatched by @MoHFW_INDIA incl experts from AIIMS Jodhpur, Health Finance & Regional Director,Health Services Jaipur. It will reach #Kota tomorrow. In my letter too to @ashokgehlot51 ji, I’ve offered all possible assistance to prevent any further deaths
— Dr Harsh Vardhan (Modi Ka Pariwar) (@drharshvardhan) January 2, 2020
इन आलोचनाओं के बीच मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा है -“जेके लोन अस्पताल, कोटा में हुई बीमार शिशुओं की मृत्यु पर सरकार संवेदनशील है. इस पर राजनीति नहीं होनी चाहिए। कोटा के इस अस्पताल में शिशुओं की मृत्यु दर लगातार कम हो रही है. हम आगे इसे और भी कम करने के लिए प्रयास करेंगे.मां और बच्चे स्वस्थ रहें यह हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है.”
जेके लोन अस्पताल, कोटा में हुई बीमार शिशुओं की मृत्यु पर सरकार संवेदनशील है। इस पर राजनीति नहीं होनी चाहिए। कोटा के इस अस्पताल में शिशुओं की मृत्यु दर लगातार कम हो रही है। हम आगे इसे और भी कम करने के लिए प्रयास करेंगे। मां और बच्चे स्वस्थ रहें यह हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है।
1/— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) January 2, 2020
इन मौतों के कारण राजस्थान में अशोक गहलोत सरकार सवालों के घेरे में आग गये हैं. बीएसपी सुप्रीमों मायावती सहित बीजेपी ने कांग्रेस और अशोक गहलोत पर तीखा हमला किया है.
BSP president Mayawati questions 'silence' of Congress leader Priyanka Gandhi Vadra on death of infants in Rajasthan's #Kota district
— Press Trust of India (@PTI_News) January 2, 2020
बीएसपी अध्यक्ष ने गुरूवार की सुबह ट्वीट करते हुए कहा कि कांग्रेस शासित प्रदेश राजस्थान के कोटा जिले में 100 बच्चों की मौत की खबर बेहद दर्दनाक और निंदनीय है.
1. कांग्रेस शासित राजस्थान के कोटा जिले में हाल ही में लगभग 100 मासूम बच्चों की मौत से माओं का गोद उजड़ना अति-दुःखद व दर्दनाक। तो भी वहाँ के सीएम श्री गहलोत स्वयं व उनकी सरकार इसके प्रति अभी भी उदासीन, असंवेदनशील व गैर-जिम्मेदार बने हुए हैं, जो अति-निन्दनीय।
— Mayawati (@Mayawati) January 2, 2020
मायावती ने कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी का बिना नाम लिए उन पर भी निशाना साधा है. मायावती ने कहा कि यूपी के पीड़ित परिवारों से मिलने की तरह ही उन्हें राजस्थान में जाकर उन बच्चों की माताओं से भी मिलना चाहिए, जिनकी गोद अब सुनी हो चुकी है.
2. किन्तु उससे भी ज्यादा अति दुःखद है कि कांग्रेस पार्टी के शीर्ष नेतृत्व व खासकर महिला महासचिव की इस मामले में चुप्पी साधे रखना। अच्छा होता कि वह यू.पी. की तरह उन गरीब पीड़ित माओं से भी जाकर मिलती, जिनकी गोद केवल उनकी पार्टी की सरकार की लापरवाही आदि के कारण उजड़ गई हैं।
— Mayawati (@Mayawati) January 2, 2020
If Priyanka Gandhi Vadra doesn't meet mothers of children who died at #Kota hospital in Rajasthan, then her meetings with aggrieved families in UP will be seen as theatrics & political self-interest: Mayawati
— Press Trust of India (@PTI_News) January 2, 2020
यहां तक कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने भी कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी पर हमला बोला है !
Extremely sad that Sonia, Priyanka Gandhi cannot feel sorrow of mothers despite being women: Adityanath on Kota hospital deaths
— Press Trust of India (@PTI_News) January 2, 2020