राजस्थान में अलवर जिले के भिवाडी थाना क्षेत्र में शुक्रवार को एक नाबालिग दलित की अन्य समुदाय के कुछ युवकों ने पीट-पीट कर हत्या कर दी।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (भिवाडी) पुष्पेन्द्र सोलंकी ने बताया कि नीरज जाटव (16) अन्य समुदाय के युवकों के साथ होली खेल रहा था। उसी दौरान जाटव का युवकों के साथ झगडा हो गया।
इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत में भिवाडी के अतिरिक्त एसपी पुष्पेंद्र सिंह सोलंकी ने बताया कि घटना तीन बजे के आसपास हुई। प्राथमिक जांच में पता चला है कि दो समूह होली खेल रहे थे। रंग लगाने को लेकर झगड़ा शुरू हुआ। झगड़े के दौरान दोनों समूह के लोग नशे में थे।
रिपोर्ट के अनुसार, भिवाडी स्वास्थ्य केंद्र पहुंचने के बाद जाटव को मृत घोषित कर दिया गया। नाराज परिजनों ने इसके ख़िलाफ़ प्रदर्शन शुरू कर दिया और परिसर को नुक्सान पहुंचाने की भी कोशिश की।
अधिकारियों ने बताया कि आरोपियों के नाम नहीं बताए जा रहे हैं क्योंकि ये सब भी नाबालिग हो सकते हैं।
सोलंकी ने बताया कि तीन से चार आरोपियों की खोज में अलग-अलग टीमों को भेजा गया है। उनके ख़िलाफ़ केस दर्ज करने की कार्रवाई की जा रही है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के ठोस कारणों का पता चल सकेगा। हालांकि परिवारवालों का कहना है कि नीरज का लाठियों से पीटा गया है।
साभार-पीटीआई/भाषा