देश अभी इरफ़ान खान की मृत्यु की ख़बर से उबर ही रहा कि एक और दुःखद ख़बर आ गयी है। महान अभिनेता ऋषि कपूर का 67 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है। बुधवार देर रात उन्हें सांस लेने में तकलीफ़ के चलते मुम्बई के एचएन रिलायंस फाउंडेशन अस्पताल में भर्ती कराया गया था। आज यह ख़बर तब बाहर आयी अमिताभ बच्चन ने निधन को लेकर ट्वीट किया। ऋषि कपूर ल्यूकेमिया नामक कैंसर की बीमारी से पीड़ित थे और पिछले साल ही 11 महीने तक चले उपचार के बाद अमेरिका से लौटे थे।
परिवार की ओर से जारी संदेश में बताया गया है कि सुबह 8.45 पर ऋषि कपूर ने अपनी अंतिम सांस ली। इंडस्ट्री के ‘चिंटू जी’ के निधन की ख़बर से पूरे देश में लोग स्तब्ध हैं और श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं।
Devastated to know Rishi Ji is no more. A great friend , A great artiste, heartthrob of millions. Carrier of a Great legacy. Feel so heartbroken at this loss. Farewell my friend #RishiKapoor. Rest in peace. pic.twitter.com/gBcdrIXvhO
— Chiranjeevi Konidela (@KChiruTweets) April 30, 2020
कांग्रेस नेता शशि थरूर ने भी स्कूल में सीनियर रहे ऋषि के निधन पर दुख ज़ाहिर किया है।
Saddened to hear that my senior schoolmate at Mumbai's CampionSchool, Rishi Kapoor, whom i competed with in "inter-class dramatics" in 1967-68, has gone to a better world. From the romantic hero of "Bobby"to the mature character actor of his last films, he evolved remarkably. RIP pic.twitter.com/9eyzE0qP38
— Shashi Tharoor (@ShashiTharoor) April 30, 2020
ऋषि कपूर ने पिछले एक दशक में अपने अभिनय को नयी दिशा दी थी, और उन्हें बेहद सराहा जा रहा था। अग्निपथ, डी-डे, औरंगजेब, शुद्ध देसी रोमांस, दो दूनी चार और मुल्क जैसी फ़िल्मों में उनके अभिनय को देखते हुए इन्हें उनके अभिनय कैरियर की दूसरी पारी कहा जा रहा था।
Unspeakable grief. Another legend passes away! Blessed to have worked briefly with #RishiKapoor sir in ‘Aurangzeb’ -a great actor, he was as engaging a ranconteur! An artist whose craft grew & sustained across generations! #RIP sir!
There cannot will not be another like you! pic.twitter.com/IOCcqWS35p— Swara Bhasker (@ReallySwara) April 30, 2020
पहले इरफ़ान और अब ऋषि कपूर के रूप में कला प्रेमियों ने 24 घंटे के भीतर दो महान अदाकारों को खोया है। इन दोनों के जाने से फ़िल्म जगत गरीब हुआ है, और इनकी कमी लंबे वक़्त तक सालती रहेगी।