सिंघु बॉर्डर पर चल रहे किसान आंदोलन के दौरान यूथ फ़ॉर स्वराज ने मजदूर नेता नवदीप कौर की तुरंत रिहाई की मांग को लेकर हस्ताक्षर अभियान चलाया। इस अभियान के दौरान यूथ फ़ॉर स्वराज ने नवदीप कौर के खिलाफ हुए शोषण और हिंसा की निष्पक्ष जाँच कर दोषियों को सजा देने की माँग की। इस दौरान लोगों ने भारी संख्या में हस्ताक्षर करके नवदीप कौर की तुरंत रिहाई की माँग के पक्ष में अपना समर्थन व्यक्त किया।
इस मौके पर यूथ फ़ॉर स्वराज नेता लवप्रीत सिंह फेरोके और अमनदीप कौर खीवा ने कहा कि मजदूरों के अधिकारों के लिए संघर्ष करते हुए नवदीप कौर की गिरफ्तारी और उसके बाद जेल में उनके साथ की गई हिंसा और शोषण बेहद शर्मनाक व निंदनीय है। इसके साथ ही यह एक अमानवीय कृत्य भी है। इस प्रकार की घटना केंद्र और हरियाणा सरकार के जन-आंदोलनों और लोगों में एकता के प्रति भय को दर्शाते हैं।
नेताओं ने कहा कि नवदीप कौर पर दमन के जरिए केंद्र और हरियाणा सरकार जन अधिकारों और न्याय के लिए आंदोलन कर रहे युवाओं के समक्ष डर पैदा करने का असफल प्रयास कर रही हैं, किंतु इस प्रयास में वो कभी सफल नहीं हो सकते, क्योंकि भारत के सभी जागरूक और जिम्मेदार नागरिक सरकार की इन नीतियों से वाकिफ हो गये हैं।
नेताओं ने कहा कि इस अभियान के जरिये यूथ फ़ॉर स्वराज हरियाणा सरकार से माँग करता है कि नवदीप कौर को तुरंत रिहा किया जाये और कारावास के दौरान उन पर हुए अत्याचार की निष्पक्ष जाँच हो।
इस अभियान में यूथ फ़ॉर स्वराज के राजेश रंजन, सुखदीप कौर अखाड़ा, मनप्रीत सिंह औलख, विवेक कुमार समेत कई लोग शामिल रहे।