यूपी कांग्रेस के ‘ये तीन दिन’: प्रभात फेरियाँ, स्वतंत्रता सेनानियों का सम्मान, 90 लाख लोगों से संपर्क!


आज़ादी की पचहत्तरवें वर्ष पर हो रहे इस कार्यक्रम के तहत पार्टी के करीब 15000 नेता और कार्यकर्ता 75 घंटे तक गाँवों में रुकेंगे और 20 अगस्त को पड़ रहे पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गाँधी के जन्मदिन को ज़ोर-शोर से मनायेंगे। साथ ही आज़ादी के आंदोलन में कांग्रेस के योगदान, कांग्रेसी होने का मतलब, आरएसएस से देश के सामने उत्पन्न ख़तरे की बाबत भी लोगों को जागरूक किया जायेगा। गाँव-गाँव प्रभात फेरियाँ कुछ उसी अंदाज़ में निकलेंगी जैसे कि आज़ादी के आंदोलन में निकलती थीं। देश को समर्पित गीत गाते हुए कार्यकर्ता हाथ में झंडा लिये हुए प्रभात फेरियाँ निकालेंगे।


मीडिया विजिल मीडिया विजिल
ख़बर Published On :


महासचिव प्रियंका गाँधी के उत्तर प्रदेश के प्रभारी बनने के साथ ही कांग्रेस कार्यकर्ताओं में जो जोश नज़र आने लगा था उसे पार्टी नेतृत्व अब संगठित धार देने में जुट गया है। इसी का नतीजा है कि आज से तीन दिन तक कांग्रेस के गाँवों में प्रवास करेंगे और 90 लाख लोगों से सीधे संपर्क करेंगे। 19 से 21 अगस्त तक चलने वाले इस जयभारत महासम्पर्क अभियान में स्वतंत्रता सेनानियों के सम्मान, प्रभात फेरियों से लेकर विचार गोष्ठियों तक का कार्यक्रम है। साथ ही योगी सरकार के दौरान यूपी की हुई दुर्दशा बीच बहस होगी और लोगों को संविधान की शपथ दिलायी जायेगी। कांग्रेस का अंदाज़ बताता है कि अगला चुनाव वह अपने दम पर ही लड़ेगी और उसका पूरा ज़ोर विचारधारा आधारित कैडर बनाने पर है।

आज़ादी की पचहत्तरवें वर्ष पर हो रहे इस कार्यक्रम के तहत पार्टी के करीब 15000 नेता और कार्यकर्ता 75 घंटे तक गाँवों में रुकेंगे और 20 अगस्त को पड़ रहे पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गाँधी के जन्मदिन को ज़ोर-शोर से मनायेंगे। साथ ही आज़ादी के आंदोलन में कांग्रेस के योगदान, कांग्रेसी होने का मतलब, आरएसएस से देश के सामने उत्पन्न ख़तरे की बाबत भी लोगों को जागरूक किया जायेगा। गाँव-गाँव प्रभात फेरियाँ कुछ उसी अंदाज़ में निकलेंगी जैसे कि आज़ादी के आंदोलन में निकलती थीं। देश को समर्पित गीत गाते हुए कार्यकर्ता हाथ में झंडा लिये हुए प्रभात फेरियाँ निकालेंगे।

कांग्रेस मीडिया विभाग के संयोजक अशोक सिंह ने बताया कि चरम पर पहुँच चुकी महंगाई, युवाओं में बढ़ती बेरोजगारी, ध्वस्त कानून व्यवस्था, किसानों के साथ हो रहे अन्याय, महिला उत्पीड़न के मुद्दों को भी इस बीच ज़ोर-शोर से उठाया जायेगा। इस मौके पर गांवों, मोहल्लों में प्रातः प्रभातफेरी के साथ श्रमदान सहित स्वतंत्रता सेनानियों, उनके परिजनों और वरिष्ठ नागरिकों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया जाएगा। महासम्पर्क के दौरान ‘मेरा देश-मेरा गांव’ कार्यक्रम के माध्यम से ग्रामीण जीवन की समस्याओं, खेती-बाड़ी, मंहगाई, छुट्टा पशुओं की समस्या, बेरोजगारी आदि मसलों पर संवाद होगा। कांग्रेस नेता गांव प्रवास के दौरान पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय श्री राजीव गांधी जी की जयंती भी 20 अगस्त को सद्भावना दिवस के रूप में मनायेंगे, साथ ही कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा लोगों को संविधान की शपथ भी दिलायी जाएगी।

उन्होंने बताया कि जयभारत महासम्पर्क अभियान के तहत प्रदेश काँग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू, कुशीनगर की तमकुहीराज के विभिन्न गांवों में, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ0 निर्मल खत्री अयोध्या जनपद के अयोध्या, गोसाईगंज, रुदौली, बीकापुर एवं मिल्कीपुर, पूर्व सांसद व राष्ट्रीय कार्यकारणी सदस्य श्री प्रमोद तिवारी, प्रतापगढ़ के संग्रामगढ़ एवं लालगंज अझारा, पूर्व सांसद डॉ0 पी0एल0 पुनिया, बाराबंकी के जैदपुर, अर्का एवं जहांगीराबाद में, पूर्व मंत्री श्री नसीमुद्दीन सिद्दीकी, बांदा जनपद के तिंदवारी के कुरही एवं लड़कापुरवा, पूर्व केंद्रीय मंत्री श्री प्रदीप जैन आदित्य झांसी के खेलहर में, पूर्व सांसद श्री राशिद अल्वी जेपी नगर के घनौरा के बंछरायू में, पूर्व विधानमंडल दल नेता श्री प्रदीप माथुर, मथुरा के सकरहिया एवं वृन्दावन में, पूर्व सांसद श्री राजेश मिश्रा वाराणसी के थतरा व कपसिटी में, पूर्व सांसद श्री राकेश सचान फतेहपुर के कौरु में, पूर्व मंत्री श्री रणजीत सिंह जूदेव झांसी के मोंठ में, पूर्व विधायक श्री अनुग्रह नारायण सिंह प्रयागराज में, पूर्व विधायक श्री विनोद चतुर्वेदी जालौन के ऐंठ में, पूर्व विधायक श्री अजय राय वाराणसी के पिंडरा में, पूर्व विधायक श्री विवेक वंसल अलीगढ़ के टप्पल, हामीदपुर व चकरी में सम्पर्क संवाद व प्रवास करेंगे। इसी तरह पूर्व प्रधानमंत्री स्व0 लालबहादुर शास्त्री के पौत्र श्री विभाकर शास्त्री फतेहपुर में, पूर्व सांसद श्री राजाराम पाल कानपुर देहात में अभियान का हिस्सा बनेंगे। उ0प्र0 के प्रदेश प्रभारी सभी राष्ट्रीय सचिव अपने-अपने प्रभार क्षेत्र में प्रवास करेंगे। इसी तरह सभी कांग्रेसजन प्रदेश के 75 जनपदों की 30 हजार ग्राम पंचायतों में सम्पर्क अभियान के माध्यम से 90 लाख लोगों तक पहुचेंगे।

इस मौक़े पर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गाँधी ने एक संदेश भी जारी किया है जिसे कार्यकर्ता बड़े पैमाने पर प्रसारित कर रहे हैं।