कांग्रेस ने बुधवार को उत्तर प्रदेश चुनाव के लिए अपना घोषणापत्र ‘उन्नति विधान’ जारी किया। यूपी के लिए कांग्रेस का यह तीसरा और आखिरी घोषणापत्र है। इससे पहले कांग्रेस ने युवाओं के लिए ‘युवा विधान’ और महिलाओं के लिए ‘शक्ति विधान’ का घोषणापत्र जारी किया था। उन्नति विधान में कांग्रेस ने यूपी में सरकार बनने पर 10 दिन के अंदर किसानों का पूरा कर्जा माफ करने का वादा किया है। साथ ही बिजली बिल को आधा करने समेत कई बड़े वादें हैं।
भाजपा पर प्रियंका का तंज..
प्रियंका गांधी ने कहा कि हमने घोषणापत्र में लोगों की आकांक्षाओं को शामिल किया है। इसके लिए हमारी घोषणापत्र टीम के सदस्यों ने अलग-अलग जिलों में जाकर लोगों से बात की और जैसा सार्वजनिक रूप से कहा गया है, हमने उन चीजों को घोषणा पत्र में शामिल किया है। इस दौरान उन्होंने भाजपा पर तंज कसते हुए कहा कि हमने अलग-अलग पार्टियों का घोषणापत्र देखकर अपना घोषणापत्र तैयार नहीं किया है।
‘उन्नति विधान’ के बड़े वादे..
- 10 दिनों के अंदर किसानों का पूरा कर्ज माफ
- 2500 में गेंहू, धान और 400 में गन्ना खरीदा जाएगा
- बिजली बिल हाफ करेंगे, कोरोना काल में बकाया जो होगा उसे साफ करेंगे
- 40 फीसदी रोजगार महिलाओं को आरक्षण के तहत दिए जाएंगे
- कोई भी बीमारी होगी तो 10 लाख तक का इलाज मुफ्त
- कोरोना काल में प्रभावित परिवारों को 25 हजार रुपए देंगे
- 20 लाख सरकारी रोजगार दिलाएंगे, इनमें 12 लाख खाली सरकारी पदों को भरा जाएगा
- आवारा पशु से होने वाले नुकसान पर 3 हजार का मुआवजा
- गऊधन योजना के तहत गोबर को 2 रुपये किलो से खरीदा जाएगा
- मध्यम वर्ग को किफायती आवास देंगे
- स्कूल फीस को बढ़ने से रोकेंगे
- शिक्षकों के खाली 2 लाख पद भरे जाएंगे
- ग्राम प्रधान का वेतन 6 हजार रुपये प्रतिमाह बढ़ाएंगे
- कोरोना के दौरान जान गंवाने वाले कोविड योद्धाओं को 50 लाख का मुआवजा मिलेगा
- एडहॉक शिक्षकों, शिक्षामित्रों को अनुभव अनुसार नियमित किया जाएगा
- कारिगरों, बुनकरों के लिए विधान परिषद में एक आरक्षित सीट
- पूर्व सैनिकों के लिए विधान परिषद में एक सीट
- पत्रकारों के खिलाफ दर्ज मुकदमों को खत्म करेंगे
- दिव्यांगों के लिए 3000 रुपये पेंशन और अनुदान देंगे
- महिला पुलिसकर्मियों की तैनाती उनके अपने जिले में की जाएगी