लोकसभा के कितने सांसदों के पास आधार कार्ड है, इसकी जानकारी सरकार के पास नहीं है। देश भर में दिन भर दर्जनों बार लोगों को अलग-अलग माध्यमों से यह समझाया जा रहा है कि अपने बैंक खाते को और फोन को आधार संख्या से जोडि़ए, लेकिन सांसदों के मामले में इस कवायद का पाखंड एक आरटीआइ आवेदन के जरिए सामने आया है।
सरकार शायद इस बात को छुपाना चाहती है कि उसके सांसदों में से कई ने खुद ही आधार नहीं बनवाया। इसीलिए सूचना के अधिकार के तहत किए गए एक आवेदन के जवाब में उसका कहना है कि सरकार ऐसी कोई जानकारी का रखरखाव नहीं करती है।
Poll: An RTI by @ArifJwadder shows that Lok Sabha has no record of which ministers have #Aadhaar.
QUESTION: Do you want every MP & MLA to publicly declare on @loksabhatv whether or not they have an Aadhaar & have linked it to their phone & bank a/c?pic.twitter.com/mTPMHNSrne
— Rita Banerji (@Rita_Banerji) December 26, 2017
अधिवक्ता आरिफ मोहम्मद यासीन ज्वादर ने लोकसभा सचिवालय के केंद्रीय जन सूचना अधिकारी से 14 दिसंबर को आरटीआइ कानून 2005 की धारा 6(1) और 7(1) के तहत पूछा था कि सदन के सदस्यों द्वारा आधार में पंजीकरण का विवरण उन्हें दिया जाए।
आठ दिन बाद 22.12.2017 को उन्हें उपसचिव और सीएपीआइओ के. सोना की ओर से आधिकारिक जवाब मिला कि उनके द्वारा मांगी गई सूचना सचिवालय के पास मौजूद नहीं है और यह जवाब सीपीआइओ की मंजूरी से उन्हें दिया जा रहा है।
Lok Sabha doesn't have information of Aadhaar details of its members!!!
@parasingh95 @UIDAI @Rita_Banerji @OfficeOfRG @PMOIndia pic.twitter.com/SV6In9NYLf— Arif Jwadder (@ArifJwadder) December 26, 2017