अरविंद केजरीवाल ने रविवार को रामलीला मैदान में लगातार तीसरी बार दिल्ली के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल ने केजरीवाल और उनके मंत्रिमंडल के छह मंत्री पद की शपथ दिलाई.
#WATCH Arvind Kejriwal takes oath as Chief Minister of Delhi for a third term pic.twitter.com/C66e3cgxXw
— ANI (@ANI) February 16, 2020
पिछली सरकार में उपमुख्यमंत्री रहे मनीष सिसोदिया और अन्य मंत्रियों गोपाल राय, सत्येन्द्र जैन, कैलाश गहलोत, इमरान हुसैन और राजेंद्र पाल गौतम ने भी केजरीवाल के साथ नवगठित सरकार के मंत्री के तौर पर शपथ ली. आज के शपथ समारोह में किसी महिला को मंत्रीमंडल में जगह नहीं मिली है.
Gopal Rai, Kailash Gahlot and Imran Hussain take oath as Ministers in Delhi Government pic.twitter.com/T5O6Yyerb7
— ANI (@ANI) February 16, 2020
शपथ लेने के बाद केजरीवाल ने कहा, ‘‘आज आपके बेटे ने तीसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली है. ये मेरी नहीं आप लोगों की जीत है। हर दिल्लीवाले की जीत है. हर मां-बहन की जीत है। पिछले 5 सालों में हमारी कोशिश रही है कि दिल्ली के हर परिवार की जिंदगी में खुशहाली ला सकें.
No women in Arvind Kejriwal's new cabinet
Read @ANI Story l https://t.co/6JYWgKVFV0 pic.twitter.com/7CYiXaVyv9
— ANI Digital (@ani_digital) February 16, 2020
दिल्ली का तेजी के साथ विकास हो और अगले 5 साल भी यही कोशिश जारी रहेगी. चुनाव में कुछ लोगों ने आप, भाजपा और कांग्रेस को वोट दिया. लेकिन मैंने आज शपथ ली है तो सबका मुख्यमंत्री हूं. मैं भाजपा और कांग्रेस वालों का भी सीएम हूं. 5 साल में कभी किसी के साथ सौतेला व्यवहार नहीं किया.’’
Be it BJP or Congress, I am everyone's CM, says Kejriwal
Read @ANI Story l https://t.co/L3TglIJzTT pic.twitter.com/IcKeHXmNug
— ANI Digital (@ani_digital) February 16, 2020
तीसरी बार दिल्ली की कमान संभालने के बाद अरविंद केजरीवाल ने कहा कि चुनाव में विरोधियों ने हमारे बारे में जो कुछ बोला, हमने उन्हें माफ कर दिया. मैंने हर दल के लोगों के लिए काम किया है। दिल्ली के दो करोड़ लोग मेरा परिवार हैं। सबके साथ मिलकर दिल्ली को खूबसूरत बनाना है. सभी पार्टियों के साथ मिलकर काम करना है. दिल्लीवालों आपने इस चुनाव के अंदर एक नई राजनीति को जन्म दिया है. स्कूल, चौबीस घंटे बिजली, अच्छी सड़कों, महिलाओं की सुरक्षा, भ्रष्ट्रचार मुक्त, 21वीं सदी के भारत, मुफ्त बिजली, स्वास्थ्य की राजनीति को जन्म दिया है. मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आशीर्वाद चाहता हूं.