अखिलेश यादव की चुनाव आयोग से शिकायत, कहा- सीएम योगी आगरा में बुल्डोजर चलाने की बात कर रहे हैं

मीडिया विजिल मीडिया विजिल
ख़बर Published On :


विधानसभा चुनाव की तारीख नजदीक आते ही राजनीतिक दलों की बयानबाजी तेज हो गई है। वहीं इस बयानबाजी में जुबानी जंग देखने को मिल रही है। अब समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने सीएम योगी आदित्यनाथ की शिकायत चुनाव आयोग से की है।

सपा ने अपनी चिट्ठी में लिखा है कि सीएम योगी धमकी दे रहे हैं कि आगरा में 10 मार्च के बाद बुल्डोजर चलेगा। इसके अलावा वह लगातार सपा नेतृत्व को गुंडा, मवाली और माफिया बोल रहे हैं। समाजवादी पार्टी ने अपनी चिट्ठी में योगी के गर्मी उतारने वाले बयान का भी जिक्र किया है।

जन संपर्क तेज..

सत्ता के संग्राम में बृहस्पतिवार को बुलंदशहर में चार सियासी दिग्गज मैदान में उतर रहे हैं। गृह मंत्री अमित शाह और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा जहांगीराबाद में आमने-सामने होंगे। इसके अलावा अमित शाह का डिबाई में भी कार्यक्रम है। पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और रालोद मुखिया जयंत चौधरी का बुलंदशहर, स्याना, अनूपशहर, शिकारपुर, खुर्जा और सिकंदराबाद में कार्यक्रम है।


Related