प्रयागराज में कार्यवाई करने वाले 6 पुलिसकर्मी निलंबित, बिहार में खान सर समेत कई पर FIR

मीडिया विजिल मीडिया विजिल
ख़बर Published On :


प्रयागराज के हॉस्टल में घुसकर छात्रों के साथ मारपीट और लाठीचार्ज करने के आरोप में बड़ा एक्शन लेते हुए प्रशासन ने 6 आरोपी पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है। छात्रों की पिटाई करने और लापरवाही बरतने के मामले में एसएसपी अजय कुमार ने छह पुलिसकर्मी सस्पेंड किए हैं, जिनमें एक इंस्पेक्टर और दो सब इंस्पेक्टर भी शामिल हैं। ये पुलिसकर्मी छात्रों की भीड़ को रोक पाने में भी नाकाम रहे थे।

प्रयागराज में मंगलवार को छात्रों ने नौकरी न मिलने और परीक्षाओं में अनियमितताओं के खिलाफ जोरदार विरोध प्रदर्शन किया था। छात्रों ने घंटों ट्रैक पर डेरा डालकर ट्रेनों की आवाजाही को बाधित किया और खूब बवाल काटा। जिसके बाद पुलिस ने हॉस्टल में घुसकर छात्रों की पिटाई की।

बिहार में भी उबाल

बिहार में छात्रों के उग्र प्रदर्शन के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पटना स्थित कई कोचिंग संस्थानों और चर्चित खान सर के खिलाफ FIR दर्ज किया है। पुलिस के अनुसार खान सर और इन कोचिंग संस्थानों पर छात्रों को हिंसा के लिए उकसाने का आरोप है। रिपोर्ट्स के अनुसार पुलिस ने पटना में लगभग 400 अज्ञात लोगों के खिलाफ FIR दर्ज किया है।


Related