दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट के सामने महिला और पुरुष ने किया आत्मदाह, हालत नाज़ुक..

मीडिया विजिल मीडिया विजिल
देश Published On :


देश की राजधानी दिल्ली में तिलक मार्ग स्थित सुप्रीम कोर्ट के सामने सोमवार को एक महिला और पुरुष ने खुद को आग लगा ली। सुप्रीम कोर्ट के गेट नंबर डी के सामने यह घटना हुई है। सुरक्षा के लिहाज से इलाके की घेराबंदी कर दी गई है। घटना के दौरान वहां मौजूद वकीलों की मदद से पीड़ित महिला-पुरुष को तत्काल राम मनोहर लोहिया अस्पताल ले जाया गया है। अचानक से महिला और पुरुष के खुद को आग लगा कर खुदखुशी करने की कोशिश से इलाके में अफरा-तफरी की स्थिति पैदा हो गई थी। फिलहाल वहां मौजूद सुरक्षा कर्मियों ने किसी तरह स्थिति काबू में कर ली है। लेकिन दोनो की हालत गंभीर बताई जा रही है।

युवती के बच पाने की संभावना कम…

जानकारी के अनुसार, महिला, पुरुष दोनों ने गेट नंबर डी से कोर्ट के अंदर घुसने की कोशिश की थी, लेकिन सुरक्षाकर्मियों ने पर्याप्त आईडी नहीं होने पर उन्हें कोर्ट परिसर में जाने से रोक लिया। इसके बाद दोनों ने अचानक खुद को आग लगा ली। पुलिस को मौके से एक बोतल भी मिली है। पुरुष और महिला ने खुद को आग लगाने से पहले खुद पर मिट्टी का तेल डाला था। डॉक्टरों ने बताया कि युवती 85% तक जल गई है। वहीं युवक 65% जला है। युवती के बच पाने की संभावना कम बताई जा रही है।

आत्महत्या की प्लानिंग से ही आए थे कोर्ट..

युवती की उम्र 24 वर्ष बताई जा रही है। वहीं युवक की उमर 26 वर्ष है। महिला यूपी के बलिया की रहने वाली है और पुरुष उत्तर प्रदेश के बनारस शहर का रहने वाला है। इस मामले में नई दिल्ली जिले के डीसीपी दीपक यादव का कहना है कि मौके से दो बोतल मिली, एक मे केरोसिन और दूसरे में पेट्रोल था। घाटला स्थल के पास से दो लाइटर भी मिले हैं। इससे साफ हो गया है कि वे प्लानिंग के साथ आत्महत्या करने सुप्रीम कोर्ट आए थे। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और आत्महत्या के कारण को भी जानने की कोशिश की जा रही है।