नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के खिलाफ तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में सीएए, राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (एनआरसी) और राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर (एनपीआर) के विरोध में लोग सड़क पर उतर आए हैं. आज राज्य सचिवालय के बाहर जबरदस्त प्रदर्शन हो रहा है.
#WATCH Chennai: People march towards the State Secretariat from Walajah Road to protest against the Citizenship Amendment Act, National Register of Citizens & National Population Register. #TamilNadu pic.twitter.com/LOQsaTlSsJ
— ANI (@ANI) February 19, 2020
सीएए के खिलाफ निकाले गए मार्च में हजारों की संख्या में महिलाएं शामिल हैं. 14 फरवरी को चेन्नई के वाशरमेनपेट में प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज के बाद शहर में महिलाओं ने पुलिस की ज्यादती के खिलाफ धरना-प्रदर्शन का आयोजन किया और लाठीचार्ज में शामिल अफसरों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.
Tamil Nadu: People march towards the State Secretariat from Walajah Road to protest against the Citizenship Amendment Act, National Register of Citizens & National Population Register. Heavy police force has been deployed in view of the ongoing Assembly session. pic.twitter.com/uHprGWR7GB
— ANI (@ANI) February 19, 2020
दिल्ली के शाहीन बाग की ही तरह चेन्नई में भी महिलाएं सीएए, एनआरसी और एनपीआर का विरोध कर रही हैं. आज प्रदर्शनकारी सीएए के विरोध में फोर्ट सेंट जॉर्ज से सचिवालय तक मार्च निकाल रहे हैं. प्रदर्शनकारियों की मांग है कि तमिलनाडु विधानसभा भी सीएए के खिलाफ प्रस्ताव पारित करे. आज की रैली की शुरुआत कलिवानर आरंगम से हुई है.
#WATCH Chennai: People sing National Anthem during the march towards the State Secretariat from Walajah Road to protest against the Citizenship Amendment Act, National Register of Citizens & National Population Register. #TamilNadu pic.twitter.com/XzwZNlMtXn
— ANI (@ANI) February 19, 2020
इस बीच तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के पलानीस्वामी ने मंगलवार को कहा कि जिनका जन्म इस राज्य में हुआ है, वह नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) से प्रभावित नहीं होंगे. मुख्यमंत्री ने विधानसभा में कहा कि विपक्षी द्रमुक को यह स्पष्ट करना चाहिए कि तमिलनाडु में कौन सीएए से प्रभावित होगा. पलानीस्वामी ने कहा कि जिनका जन्म तमिलनाडु में हुआ है, वह सीएए से प्रभावित नहीं होंगे.