प्रसिद्ध वैज्ञानिक स्टीफन हॉकिंग का आज निधन हो गया है, वे 76 साल के थे. हॉकिंग के बच्चों लूसी, रॉबर्ट और टिम ने एक बयान जारी कर उनके निधन की पुष्टि की है. बयान में कहा गया, ‘वे एक महान वैज्ञानिक और असाधारण व्यक्ति थे जिनके काम की विरासत सालों याद की जाएगी. हम उनकी कमी महसूस करेंगे.
हॉकिंग को ब्लैक होल और बिग बैंग जैसी गूढ़ रहस्यों वाली थ्योरी को समझाने तथा विज्ञान को आम आदमी की समझ लायक बनाने वाले वैज्ञानिक के रूप में याद किया जाएगा. ब्रह्मांड पर उनकी लिखी किताब ‘अ ब्रीफ हिस्ट्री ऑफ टाइम’ खूब चर्चा में रही. 2014 में उनकी जिंदगी पर आधिरत ‘थ्योरी ऑफ एवरीथिंग’ नाम की एक फिल्म भी आई थी.
स्टीफन हॉकिंग अदम्य साहस आऔर बेमिसाल इच्छा शक्ति वाले इंसान के रूप में याद रखा जाएगा. 21 साल की उम्र में मोटर न्यूरॉन नाम की गंभीर बीमारी के बाद भी उन्होंने अपनी इच्छा शक्ति के सहारे विज्ञान जैसे विषय को अपना कार्यक्षेत्र बनाया तथा आइजैक न्यूटन और अल्बर्ट आइंस्टाइन के समक्ष अपना स्थान बनाया.