महरौली विधानसभा सीट से जीत हासिल करने वाले आप (AAP) नेता नरेश यादव के काफिले पर हमला हुआ है.इस हमले में एक शख्स की मौत हुई है और एक घायल है. आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह ने ट्वीट कर यह सूचना दी है. मृतक का नाम अशोक मान बताया गया है.
मेहरौली विधायक नरेश यादव के क़ाफ़िले पर हमला अशोक मान की सरेआम हत्या ये है दिल्ली में क़ानून का राज, मंदिर से दर्शन करके लौट रहे थे नरेश यादव
— Sanjay Singh AAP (@SanjayAzadSln) February 11, 2020
खबरों के मुताबिक, नरेश यादव का काफिला महिपालपुर की तरफ जा रहा था. यह हमला किशनगढ़ फोर्टिस चौक के पास हुआ.
Delhi: Shots fired at Aam Aadmi Party (AAP) Mehrauli MLA Naresh Yadav's convoy while he was coming back from temple. One party volunteer lost his life while another has been injured in the incident. pic.twitter.com/QdpM5wPfQt
— ANI (@ANI) February 11, 2020
आम आदमी पार्टी के ट्वीट के अनुसार, यह हमला उस वक्त हुआ जब नरेश यादव किसी मंदिर से लौट रहे थे.
Shots fired at AAP MLA@MLA_NareshYadav
and the volunteers accompanying him while they were on way back from temple.At least one volunteer has passed away due to bullet wounds. Another is injured.
— AAP (@AamAadmiParty) February 11, 2020
इस घटना के बाद एकबार फिर दिल्ली पुलिस और दिल्ली की कानून -व्यवस्था पर सवाल उठने लगे हैं. खबर है कि, दिल्ली पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर जांच में जुट गई है.
गौरतलब है कि , दिल्ली विधानसभा चुनाव के 11 फरवरी को आए नतीजों में नरेश यादव को कुल 62417 वोट मिले और उन्होंने बीजेपी की कुसुम खत्री को हराया. कुसुम को 44085 वोट मिले.