बुधवार की रात एक दिलचस्प घटनाक्रम में इंडिया न्यूज़ के नॉएडा स्थित कार्यालय में अचानक पुलिस पहुँच गई जिससे चैनल में हडकंप मच गया. सूत्रों के मुताबिक़ बुधवार की रात प्राइम टाइम में इंडिया न्यूज़ ने जेएनयू छात्र संघ के अध्यक्ष कन्हैया कुमार का एक वीडियो दिखाया था जिसमें बताया गया था कि वो कश्मीर की आज़ादी का नारा लगा रहा है. इस वीडियो को नया बताया जा रहा था.
थोड़ी देर बाद एबीपी न्यूज़ ने इस दावे का खंडन करते हुए वही वीडियो साफ़ ऑडियो के साथ प्रसारित किया और कहा कि कुछ चैनल इस वीडियो को गलत ढंग से पेश कर के गलत सूचना प्रसारित कर रहे हैं. चैनल ने वीडियो में लगाये गए नारों का ट्रांसक्रिप्शन किया और दिखाया कि कन्हैया कुमार भुखमरी से, मोदी से, संघवाद से आज़ादी का नारा लगा रहा था.
दरअसल, इंडिया न्यूज़ ने जब रात नौ से १०.३० के बीच यह वीडियो चलाया, तो उसने लाइन पर दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी को लिया था. जैसे ही चैनल ने दावा किया कि उसके पास कन्हैया के खिलाफ एक वीडियो है, इसे सबूत के तौर पर जुटाने के लिए दिल्ली पुलिस अचानक सक्रिय हो गई और उसने अधिकारियों को चैनल के दफ्तर भेज दिया. थोड़ी ही देर बाद जब एबीपी न्यूज़ ने इस वीडियो को फर्जी करार दिया, तब तक देर हो चुकी थी और पुलिस सबूत जुटाने की जल्दबाजी में इंडिया न्यूज़ पहुँच चुकी थी.
ज़ाहिर है, तुरंत हुए इस खुलासे के बाद इंडिया न्यूज़ के पास पुलिस को देने के लिए कुछ नहीं था और उसका सफ़ेद झूठ पुलिस के सामने ही पकड़ा गया. देर रात तक पुलिस की मौजूदगी से चैनल के आलाकमान में दहशत बनी रही. नतीजा यह हुआ है कि चैनल में ऊपर से आदेश जारी हुआ है कि अब कन्हैया से जुड़ा कोई भी वीडियो इंडिया न्यूज़ पर नहीं दिखाया जाएगा. गुरूवार की सुबह जितने भी बुलेटिन चले हैं, उनमें पुलिस वर्ज़न के अलावा और कोई वीडियो प्रसारित नहीं किया गया है.
एबीपी की खबर देखने के लिए इस लिंक पर जाएँ: http://www.abplive.in/india-news/jnu-row-this-the-reality-of-kanhaiyas-azadi-video-some-channels-are-running-wrong-information-292219
https://www.youtube.com/watch?v=SadQ3U9j_X0&feature=player_detailpage