पटना: पुलिस भर्ती परीक्षा पर्चा लीक होने के खिलाफ विरोध कर रहे अभ्यार्थियों पर लाठीचार्ज

मीडिया विजिल मीडिया विजिल
अभी-अभी Published On :


बिहार की राजधानी पटना में दारोगा बहाली परीक्षा में गड़बड़ी को लेकर प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों पर पुलिस ने बर्बर लाठीचार्ज किया है. पुलिस ने अभ्यर्थियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा है. अभ्यर्थियों की मांग है कि दारोगा बहाली वाली परीक्षा को कैंसिल किया जाए और पर्चे लीक होने की जांच सीबीआई से कराई जाए. इसी मांग के साथ वे आज प्रदर्शन करने उतरे थे. 

प्रदर्शन के दौरान अभ्यर्थियों ने आरोप लगाया कि बिहार में हर परीक्षा से पहले पेपर आउट हो जाता है.

पटना में साइंस कॉलेज के पास प्रदर्शन कर रहे प्रदर्शनकारियों पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया और वाटर कैनन का इस्तेमाल किया. प्रदर्शन कर रहे ये सभी लोग बिहार पुलिस परीक्षा में शामिल हुए थे. इन सभी का आरोप है कि परीक्षा से पहले ही पेपर लीक हो गया था.

वहीं जिला प्रशासन ने पेपर लीक होने की बात को खारिज कर दिया. इसके बाद मंगलवार को अभ्यर्थियों ने परीक्षा रद्द करने की मांग करते हुए मार्च निकाला. प्रदर्शन कर रहे छात्रों पर पुलिस ने आंसू गैस के गोले भी दागे लाठीचार्ज किया है.