देशभर में नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) और एनआरसी के खिलाफ जारी विरोध प्रदर्शन के बीच बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एनआरसी को लेकर शुक्रवार को बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि एनआरसी बिहार में लागू नहीं होगा.
Bihar Chief Minister Nitish Kumar: National Register of Citizens (NRC) will not be implemented in Bihar. (file pic) pic.twitter.com/0Yri4Q8rze
— ANI (@ANI) December 20, 2019
बता दें कि नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल सेक्यूलर ने लोकसभा और राज्यसभा में नागरिकता कानून के पक्ष में वोट किया था.
संसद में नागरिकता संशोधन विधेयक का समर्थन करने के कारण कुछ विपक्षी दलों ने नीतीश कुमार और जनता दल यूनाइटेड आलोचना की थी, गुरुवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा था, ”हमारे रहते अल्पसंख्यकों की उपेक्षा नहीं होगी.”
अब देशभर में इन कानूनों के खिलाफ जनता का गुस्सा देखकर नीतीश कुमार ने यह बयान दिया है. कल पंजाब के अकाली दल ने भी ऐसा बयान दिया था.
"National Register of Citizens (NRC) will not be implemented in Bihar," says Bihar Chief Minister @NitishKumar. (ANI) pic.twitter.com/SUVb0WwVOe
— Hindustan Times (@htTweets) December 20, 2019
राजद ने 21 दिसंबर को बिहार बंद का आह्वान किया है. तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर कहा है कि -हमने नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ बंद का आह्वान किया है. यह कानून संवैधानिक मूल्यों और मानवता के खिलाफ है. इससे बीजेपी के विभाजनकारी चरित्र का पर्दाफाश हुआ है.
Tejashwi Yadav, RJD: We have called a bandh in Bihar on December 21 against the #CitizenshipAmendmentAct. The act is unconstitutional and against humanity. It has exposed the divisive character of BJP. pic.twitter.com/QW0haUoqo3
— ANI (@ANI) December 20, 2019
तेजस्वी ने सीएम के कल के बयान पर तंज कसते हुए कहा कि बीजेपी और आरएसएस की गोद में बैठकर नीतीश कुमार कह रहे हैं हम किसी को कुछ नहीं होने देंगे. नीतीश कुमार की पार्टी ने राज्यसभा और लोकसभा में बिल का समर्थन किया है. नीतीश कुमार अभी रोएंगे, अभी वो चीख चीखकर रोएंगे. बिहार की जनता अनाड़ी नहीं है.
Too many cooks spoil the broth & too many singers singing in their own tunes spoil the song!
JDU has been hijacked by Modi & Shah! Puppet Nitish is dancing on RSS’s tunes
It's borrow players are singing in different tunes to confuse the citizens & cater to each opposing opinion
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) December 18, 2019