आज शाम मुंबई ग्रैंड हयात होटल में शिवसेना-एनसीपी और कांग्रेस विधायकों के साथ तीनों दल शक्ति प्रदर्शन कर रहे हैं। मुंबई के होटल ग्रैंड हयात में शिवसेना-NCP-कांग्रेस के शक्ति प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस नेता अशोक चव्हाण ने कहा- शिवसेना-एनसीपी-कांग्रेस की सरकार बनेगी। हमारे पास 162 विधायकों का समर्थन है।
Mumbai: Nationalist Congress Party (NCP) Chief Sharad Pawar arrives at Hotel Grand Hyatt where Shiv Sena-NCP-Congress MLAs have assembled. #Maharashtra pic.twitter.com/1vITq9AQBS
— ANI (@ANI) November 25, 2019
#WATCH Mumbai: Shiv Sena-NCP-Congress MLAs assemble at Hotel Grand Hyatt. #Maharashtra pic.twitter.com/7dmViA6uXF
— ANI (@ANI) November 25, 2019
मुंबई के होटल ग्रैंड हयात में मौजूद तीनो पार्टियों (शिवसेना-कांग्रेस-एनसीपी) के विधायकों को शपथ दिलाई जा रही है।
#WATCH Mumbai: Shiv Sena-NCP-Congress MLAs assembled at Hotel Hyatt take a pledge, "I swear that under the leadership of Sharad Pawar, Uddhav Thackeray & Sonia Gandhi, I will be honest to my party. I won't get lured by anything. I will not do anything which will benefit BJP". pic.twitter.com/CV8VhOmKl1
— ANI (@ANI) November 25, 2019
शिवसेना-एनसीपी और कांग्रेस के विधायकों ने होटल हयात में शपथ ली ‘हम शपथ लेते हैं कि शरद पवार, उद्धव ठाकरे और सोनिया गांधी के नेतृत्व में मैं अपनी पार्टी के साथ ईमानदार रहूंगा/रहूंगी. मैं किसी भी प्रकार के लालच में नहीं पड़ूंगा/ पड़ूंगी. मैं ऐसा कुछ नहीं करूंगा/ करूंगी जिससे बीजेपी को फायदा पहुंचे।
We all are united, unbreakable & nothing will deter us.#WeAre162 pic.twitter.com/HD2unoDtt5
— Maharashtra Congress (@INCMaharashtra) November 25, 2019
उद्धव ठाकरे , आदित्य ठाकरे
Mumbai: Shiv Sena's Uddhav Thackeray & Aaditya Thackeray arrive at at Hotel Grand Hyatt where Shiv Sena-NCP-Congress MLAs have assembled. #Maharashtra pic.twitter.com/pVPbgU55QW
— ANI (@ANI) November 25, 2019
एनसीपी चीफ शरद पवार ने विधायकों को संबोधित करते हुए कहा कि अनैतिक तरीके से देश में सरकार बनाने की प्रक्रिया बीजेपी ने शुरू की है। इन्होंने महाराष्ट्र में अनैतिक तरीके से सरकार बनाई। इससे पहले इन्होंने कर्नाटक और मणिपुर में भी ऐसा ही किया था।
NCP Chief Sharad Pawar at Hotel Grand Hyatt in Mumbai where Shiv Sena-NCP-Congress MLAs have assembled: We are here together for people of Maharashtra. A govt was formed in state without majority. Karnataka, Goa, & Manipur, BJP didn't have majority anywhere but formed government. pic.twitter.com/Nyu96fXIgB
— ANI (@ANI) November 25, 2019
शरद पवार ने कहा -जिस दिन फ्लोर टेस्ट होगा उस दिन 162 से ज्यादा विधायक हमारे साथ होंगे। जो लोग अनैतिक तरीके से सरकार में आएं हैं उन्हें सत्ता से हटाया जाएगा।
आज दिन में संजय रायत ने ट्वीट किया था।
We are all one and together , watch our 162 together for the first time at grand Hyatt at 7 pm , come and watch yourself @maha_governor pic.twitter.com/hUSS4KoS7B
— Sanjay Raut (@rautsanjay61) November 25, 2019
उद्धव ठाकरे ने कहा -हम लोग सिर्फ 5 सालों के लिए साथ नहीं आए हैं। हम अगले 10-15 सालों के लिए भी साथ आएं। हमने राज्य में इसकी शुरुआत की है। अब हम शिवाजी का झंडा लेकर साथ में महाराष्ट्र से बाहर भी निकलेंगे।हमारा भरोसा सत्यमेव जयते में है नाकि सत्ता मेव जयते में।
मैंने फोटोग्राफ से पूछा कि क्या सबकी फोटो साथ में आ रही है? उसने कहा कि इतने लोग हैं कि सब एक फ्रेम में नहीं आ सकते।
162 MLAs to assemble together for the first time at 7 pm, says Sena's leader Sanjay Raut
For latest updates on Maharashtra politics, follow LIVE updates here: https://t.co/E23JZ4zC0w
— The Indian Express (@IndianExpress) November 25, 2019
शरद पवार, सुप्रिया सुले, उद्धव ठाकरे और आदित्य ठाकरे भी होटल पहुंच गए हैं। तीनों पार्टियों के विधायक भी होटल हयात में पहुंच गए हैं।
Mumbai: NCP's Sharad Pawar & Supriya Sule arrive at Grand Hyatt Hotel. Shiv Sena's Sanjay Raut had tweeted earlier, 'Watch our 162 (MLAs) together for the first time at Grand Hyatt at 7 pm, come and watch yourself Maharashtra Governor.' pic.twitter.com/DS7bUEYkw9
— ANI (@ANI) November 25, 2019
शरद पवार ने कहा कि हमारे पास पर्याप्त बहुमत है। उन्होंने कहा -अब तो शिवसेना भी हमारे साथ आ गई है जो उन लोगों को सबक सिखाने के लिए काफी है। बीजेपी ने अनैतिक तरीके से जो सरकार बनाई है उससे महाराष्ट्र की जनता खुश नहीं है।
NCP Chief Sharad Pawar: There will not be any problem in proving our majority. The one who is suspended from the party cannot give any orders. On the day of floor test, I will bring more than 162 MLAs. This is not Goa, this is Maharashtra. #Mumbai https://t.co/f3Bb4n50dR
— ANI (@ANI) November 25, 2019
कांग्रेस नेता बालासाहेब थोराट ने कहा- हम महाराष्ट्र के हित के लिए एकत्र हो रहे हैं। मैं उद्धव ठाकरे, शरद पवार और हमारी पार्टी के बड़े नेताओं का अभिवादन करता हूं जिन्होंने इसके लिए सहमति दी।
Mumbai: Congress leaders including Mallikarjun Kharge and Ashok Chavan arrive at Hotel Grand Hyatt where Shiv Sena-NCP-Congress MLAs have assembled. #Maharashtra pic.twitter.com/wKRm8DGdC6
— ANI (@ANI) November 25, 2019
बता दें कि महाराष्ट्र में जारी सियासी नाटक पर आज सुबह सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई। सभी पक्षों की दलीलें सुनने के बाद सुप्रीम कोर्ट ने ये मामला 24 घंटे के लिए टाल दिया है। ऐसे में देवेंद्र फडणवीस सरकार को कुछ और मोहलत मिल गई। अब शीर्ष अदालत मंगलवार को सुबह 10:30 बजे अपना फैसला सुनाएगी।