उत्तर प्रदेश में एक और पत्रकार को जान से मार दिया गया है। कानपुर के बिल्हौर में हिंदुस्तान दैनिक के पत्रकार नवीन गुप्ता को अज्ञात लोगों ने गोली मार दी है। नवीन की अस्पताल ले जाते वक्त मौत हो गई। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मामले की जांच करने के आदेश दे दिए हैं।
#UttarPradesh: A journalist shot dead by unidentified bike-borne persons in Kanpur's Bilhaur. More details awaited. pic.twitter.com/ZkI7oRMD8n
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) November 30, 2017
पिछले दिनों ग़ाज़ीपुर में एक पत्रकार और आरएसएस के कार्यकर्ता राजेश मिश्रा को गोली मार दी गई थी। उस वक्त काफी हो हल्ला मचा लेकिन आज तक पुलिस उनके हमलावरों को नहीं पकड़ सकी है।
बताया जा रहा है कि नवीन को जब गोली मारी गई उस वक्त वे एक दुकान पर बैठे हुए थे। हत्या के कारणों का कुछ पता नहीं लग सका है।
दैनिक हिंदुस्तान की वेबसाइट पर छपी ख़बर कहती है:
“कस्बा निवासी नवीन गुप्ता (35) हिन्दुस्तान के लिए बिल्हौर से समाचार संकलन का काम करते थे। गुरुवार शाम को नगर पालिका परिषद कार्यालय के पास स्थित अपनी दुकान पर बैठे थे। शाम करीब 5:45 बजे किसी काम से रेलवे लाइन के पास निकले थे। पहले से घात लगाए खड़े बाइक सवार बदमाशों ने उन्हें देखते ही ताबड़तोड़ गोलियां चलानी शुरू कर दीं। सिर और सीने में चार गोलियां दागी गईं जिससे नवीन वहीं गिर गए।
“हत्यारोपियों की गिरफ्तारी के लिए तीन टीमें गठित कर दी हैं। परिजनों से पूछताछ के आधार पर पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में ले लिया है। एडीजी अविनाश चंद्र ने बताया कि नवीन गुप्ता को चार गोलियां मारी गई थीं। अभी यह नहीं पता चला कि घटना की क्या वजह थी। किसी रंजिश की बात भी सामने नहीं आई है।”
#UttarPradesh Spot visuals where journalist Naveen Srivastava was shot at by 3-4 bike borne assailants in Kanpur pic.twitter.com/Th1FYv2Kb3
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) November 30, 2017
यह हत्या ऐसे वक्त में हुई है जब दिल्ली में हिंदुस्तान टाइम्स समूह का लीडरशिप समिट चल रहा था। पत्रकार आवेश तिवारी ने इस घटना पर एक मौजूं टिप्पणी की है: