आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम में आज सुबह एक भयानक हादसा हुआ है। वहां स्थिति एलजी कंपनी के प्लांट से ज़हरीली गैस लीक होने के कारण अब तक 7 लोगों की मृत्यु हो चुकी है और करीब 800 से अधिक लोगों को अस्पताल ले जाया गया है। मृतकों की संख्या बढ़ भी सकती है। घटना गुरुवार सुबह करीब 3 से 3:30 बजे की है। जानकारी के अनुसार आर-आर वेंकटपुरम गाँव में मौजूद एलजी पॉलीमर कंपनी के आस-पास रहने वाले लोगों की आँखों में जलन और साँस लेने में समस्या शुरू हो गयी। कुछ लोग प्लांट की तरफ़ घटना की जानकरी के लिए भागे लेकिन वो रस्ते में ही गिर गए। घटना का पता चलते ही एम्बुलेंस, दमकल और पुलिस मौके पर लोगों की मदद के लिए पहुंच गयी। उनके साथ ही एनडीआरएफ की टीम भी घटनास्थल पर पहुंच गयी है। जो वीडियो और फ़ोटो सामने आये हैं। वो बेहद डरावने हैं। गैस का प्रभाव इतना ज्यादा था कि लोग खड़े-खड़े गिर गए। गैस फैलाव आस-पास के क्षेत्रों तक होने से बहुत से लोग अपने घरों में ही बेहोश हो गए। कई बाइक सवार भी गिरे हुए देखे जा सकते हैं। इस घटना से लोगों में अफरा-तफरी मच गयी। बहुत से लोग सड़कों पर बेहोश देखे जा सकते हैं। यहाँ तक की जानवर भी इस गैस की चपेट में आये हैं। गैस के रिसाव को तो बंद कर दिया गया है लेकिन गैस का फैलाव प्लांट से कई किलोमीटर दूर तक पहुंचने की भी जानकरी आई है। सुरक्षा के तहत पड़ोस के कई गांवों को ख़ाली करा दिया गया है।
Andhra Pradesh: Chemical gas leakage reported at LG Polymers industry in
RR Venkatapuram village, Visakhapatnam. People being taken to hospital after they complained of burning sensation in eyes&breathing difficulties. Police, fire tenders, ambulances reach spot.Details awaited. pic.twitter.com/uCXGsHBmn2— ANI (@ANI) May 7, 2020
संबंधित पुलिस अधिकारी द्वारा सूचना दी गयी है कि लॉकडाउन के चलते कई दिन से प्लांट बंद था। जिसकी वजह से इनकी देख-रेख के लिए भी कोई मौजूद नहीं था। कंपनी के 2 टैंकों से इन गैस का रिसाव होने की बात सामने आई है। घटना की जानकरी के बाद आंध्र प्रदेश के सी.एम. जगनमोहन रेड्डी किंग जॉर्ज अस्पताल जाएंगे। किंग जॉर्ज में ही हादसे में प्रभावित लोगों का इलाज किया जा रहा है। सी.एम. की तरफ़ से लोगों को बचाने और स्थिति को नियंत्रित करने के लिए हर संभव कदम उठाने के निर्देश दिए गए हैं। आंध्र प्रदेश के डी.जी.पी. दामोदर गौतम सवांग ने इस गैस लीक की घटना में अब तक 8 लोगों के मारे जाने की पुष्टि भी कर दी है।
#UPDATE 8 persons have died till now in the #VizagGasleak mishap: Andhra Pradesh DGP Damodar Goutam Sawang pic.twitter.com/3vHsUsEv77
— ANI (@ANI) May 7, 2020
प्रधानमंत्री मोदी ने इस घटना को लेकर ट्वीट के माध्यम से जानकरी दी है कि आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री जगनमोहन रेड्डी से बात की है और सभी तरह की मदद और सहायता दी जाएगी।
PM Narendra Modi has spoken to Andhra Pradesh CM YS Jagan Mohan Reddy regarding the situation in Visakhapatnam. He assured all help and support: Prime Minister's Office. #VizagGasLeak pic.twitter.com/aOelkNxi9N
— ANI (@ANI) May 7, 2020
राहुल गांधी ने भी अपने ट्वीट के माध्यम से बताया कि मैं स्तब्ध हूँ, मैं क्षेत्र के सभी कांग्रेस के कार्यकर्ताओं से आग्रह करता हूँ कि प्रभावित लोगों को सभी ज़रूरी सहायता प्रदान करें। मृतकों के परिवारों के प्रति गहरी संवेदना जताते हुए अस्पताल में भर्ती लोगों के जल्द स्वास्थ होने कामना करता हूँ।
I’m shocked to hear about the
#VizagGasLeak . I urge our Congress workers & leaders in the area to provide all necessary support & assistance to those affected. My condolences to the families of those who have perished. I pray that those hospitalised make a speedy recovery.— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) May 7, 2020
विशाखापत्तनम गैस लीक दुर्घटना में अपडेट
विशाखापत्तनम में एलजी पॉलीमर्स में हुई गैस लीक की घटना में अब तक 11 लोगों की मृत्यु हो चुकी है। जिसमें 11 वर्ष की एक बच्ची भी शामिल है। साथ ही अब तक हजारों लोग इस गैस से बीमार हुए बताये जा रहे हैं। इस घटना के बाद मुख्यमंत्री जगनमोहन रेड्डी ने मृतकों को 1 करोड़ रुपए की मदद, जो लोग वेंटिलेटर पर हैं उन्हें 10 लाख रुपये की मदद और अस्पताल से इलाज कराके जा चुके लोगों को 1 लाख रुपये की आर्थिक मदद की जाएगी।
గ్యాస్ లీక్ ఘటనలో మృతుల కుటుంబాలకు కోటి రూపాయలు పరిహారం. తీవ్రంగా అస్వస్థతకు గురైన వారికి రూ.10లక్షలు.
స్వల్పంగా అస్వస్థతకు గురైన వారికి రూ. 1 లక్ష. ప్రాథమిక చికిత్స తీసుకున్న వారికి రూ.25వేలు. ప్రభావిత గ్రామాల్లోని వారికి రూ.10వేలు. మరణించిన పశువులకు పూర్తి పరిహారం.— CMO Andhra Pradesh (@AndhraPradeshCM) May 7, 2020
5 हज़ार टन के दो टैंकों से इस स्टाइरीन गैस का रिसाव हुआ था। गैस को निष्प्रभावी करने के लिए गुजरात से विशेष रसायन विशाखापत्तनम भेजा जायेगा। गुजरात सरकार का कहना है कि स्टाइरीन गैस के उदासीन बनाने वाले रसायन का उत्पादन सिर्फ़ यहीं वापी में होता है। आंध्र प्रदेश के उद्योग मंत्री एमजी रेड्डी ने एलजी कंपनी को इस घटना में लापरवाही बरतने का आरोपी बताया है। साथ ही कंपनी को ये बताने को भी कहा ही कि सुरक्षा से संबंधित क्या प्रोटोकॉल फॉलो हो रहे थे और क्या नहीं ? कंपनी को आकर यह स्पष्ट करना होगा।
Company managing this has to be responsible for #VizagGasLeak mishap. They'll have to come & explain us exactly what all protocols were followed, and what all were not followed. Accordingly, criminal action will be taken against them: Andhra Pradesh Industries Minister MG Reddy https://t.co/tQDKwckBEj
— ANI (@ANI) May 7, 2020
ग्रेटर विशाखापत्तनम ने अपने ट्विटर से प्रभावित क्षेत्र का मैप भी जारी किया है। साथ ही लोगों को गीले मास्क या गीले कपड़े से नाक और मुंह ढंकने को कहा है।
CORE & VULNERABLE AREAS MAP OF PVC GAS LEAKAGE. REQUESTING CITIZENS TO USE WET MASKS OR WET CLOTH TO COVER YOUR NOSE AND MOUTH. pic.twitter.com/7u9U5zDBLN
— Greater Visakhapatnam Municipal Corporation (GVMC) (@GVMC_VISAKHA) May 7, 2020