तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई के पास विल्लुपुरम में सड़क किनारे शौच करने पर दबंगों ने एक दलित युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी.घटना का विडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई. मामले में हत्या का केस दर्ज कर पुलिस ने अब तक 7 लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 302 (हत्या की सजा) और एससी / एसटी (अत्याचार निवारण) अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है.
ख़बरों के अनुसार, जिस जगह पर 24 वर्षीय दलित युवक पर हमला हुआ है वह गांव उत्तरी तमिलनाडु में वनियार (ओबीसी) समुदाय का गढ़ है, जो दलित समुदाय के विरोधी माने जाते हैं हैं.मृतक युवक का नाम है शक्तिवेल है, जो दलितों के आदि द्रविड़ समुदाय से संबंध रखते थे.
A 26 year old Dalit man Shakthivel was lynched to death in Villupuram,Tamil Nadu.
His fault was he got down to pee around the fields of a UC Hindu while passing by.
We cease to be humans anymore, we should hang our heads in Shame.#Casteism #Communalism pic.twitter.com/aPpJrszwGI
— Sunil Ahire (@SunilAh64145529) February 15, 2020
खबर के अनुसार, लोग युवक के सड़क किनारे शौच करने को लेकर नाराज थे. इसलिए उसकी लाठी-डंडों से पीट-पीटकर हत्या कर दी. किन्तु, मृतक युवक की बहन ने कहा कि उसके भाई को सिर्फ इसलिए पीटा गया क्योंकि वह दलित था.