शुक्रवार की रात जिसका डर था, वो काम सोमवार की सुबह हो गया। एनडीटीवी के संस्थापक और मुख्य संपादक प्रणव रॉय के घर सीबीआइ ने छापा मार दिया है। पीटीआइ और एएनआइ ने इस ख़बर की पुष्टि की है।
#CBI carries out searches at residence of #NDTV founder #PrannoyRoy, three other locations for allegedly causing loss to a private bank.
— Press Trust of India (@PTI_News) June 5, 2017
NDTV & its promoters will fight tirelessly against this witch-hunt by multiple agencies: NDTV on raids at Prannoy Roy's premises
— ANI (@ANI) June 5, 2017
प्रणव रॉय के दिल्ली स्थित आवास और देहरादून स्थित कुछ ठिकानों पर सीबीआइ का छापा ख़बर लिखे जाने तक जारी है और ट्विटर पर शीर्ष 10 ट्रेंड में से चार इसी घटना से संबंधित हैं।
छापे की ख़बर आते ही छापे के समर्थन और विरोध में स्वाभाविक प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं। सोशल मीडिया पर इस छापे का समर्थन भारतीय जनता पार्टी की केंद्र सरकार के समर्थक कर रहे हैं। दूसरी ओर वे लोग हैं जिन्हें इस बात की आशंका है कि शुक्रवार की रात एनडीटीवी के स्टूडियो में ऐंकर निधि राजदान और भाजपा के प्रवक्ता संबित पात्रा के बीच हुई झड़प का यह तात्कालिक नतीजा है।
गौरतलब है कि परिचर्चा के बीच में संबित पात्रा ने कह दिया था कि एनडीटीवी का अपना एजेंडा है जिस पर निधि राज़दान ने आपत्ति जताते हुए उन्हें चले जाने को कहा था। इसके जवाब में भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि वे अंत तक एनडीटीवी को ‘एक्सपोज़’ करेंगे।
ट्विटर पर कई पत्रकारों ने इस बाबत आशंका जताई है कि छापा पड़ने का समय इस बहस से ताल्लुक रखता है। आइसीआइसीआइ बैंक और एनडीटीवी के बीच धोखाधड़ी के मामले की जांच हालांकि कई साल से जारी है, लेकिन छापे का समय बताता है कि भाजपा को अपने प्रवक्ता के साथ ऐंकर का व्यवहार नागवार गुज़रा है और यह कार्रवाई प्रतिशोध की है।
Cowed Indian media! Prannoy Roy being raided and intimidated by govt and not one other media house is carrying story. Their turn will come!!
— Ajai Shukla (@ajaishukla) June 5, 2017
CBI raid on Prannoy Roy is a message to the media in general to behave.The govt is resorting to low grade emergency.
— M K Venu (@mkvenu1) June 5, 2017
कुछ पत्रकारों ने इस कार्रवाई की निंदा करते हुए एनडीटीवी के साथ एकजुटता में खड़े होने का आह्वान किया है तो कुछ ऐसे पत्रकारों ने इसका मज़ाक भी उड़ाया है जिनके मालिकान भाजपा से संबंध रखते हैं। नीचे देखें विस्तृत प्रतिक्रियाएं।
https://twitter.com/siddtalks/status/871597361595695104
https://twitter.com/Shehzad_Ind/status/871597407653339136
#NDTV anchor sends @sambitswaraj packing.
His unseemly behavior #LeftRightAndCentre forced her to take this action. pic.twitter.com/W1CobeYLEm— Maharashtra Congress (@INCMaharashtra) June 1, 2017
Will @RajatSharmaLive @aroonpurie @vineetjaintimes stand for Prannoy Roy ?
— ashutosh (@ashutosh83B) June 5, 2017
Unending saga of NDTV frauds – Prannoy Roy & wife granted Rs.92 crores interest free loan to themselves https://t.co/tZvYRrKy81 via @PGurus1
— Subramanian Swamy (@Swamy39) June 5, 2017