बीएचयू के 101वें दीक्षांत समारोह में आज हिस्ट्री ऑफ आर्ट्स के छात्र रजत सिंह ने नागरिकता संशोधन कानून मामले में बनारस में हुई छात्रों की गिरफ्तारियों के विरोध में अपनी डिग्री लेने से इंकार कर दिया.




बनारस के प्रदर्शन में किसी भी प्रकार की कोई हिंसा नहीं हुई थी, उसके बावजूद पुलिस ने बीएचयू के छात्रों के ऊपर संगीन धाराओं में मुकदमे लगाए हैं.बता दें कि 19 दिसम्बर को बनारस में नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे करीब 20 बीएचयू छात्र सहित पुलिस ने 70 लोगों को जेल भेज दिया था.




















