लगता है अब भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता पाने के लिए भारतीय होना अनिवार्य नहीं है. कोलकाता में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष की उपस्थिति में बांग्लादेशी अभिनेत्री अंजू घोष 5 जून को बीजेपी में शामिल हो गई. जब अंजू घोष से उनकी वर्तमान नागरिकता के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया.
West Bengal: Bangladeshi Actress Anju Ghosh joined BJP in presence of state party president Dilip Ghosh in Kolkata, earlier today. When she was asked about her present citizenship, she denied to speak. pic.twitter.com/QfH3TaLP8b
— ANI (@ANI) June 5, 2019
बांग्लादेशी अभिनेत्री के भाजपा में आने की खबर के बरक्स कुछ दिन पहले आई एक और अहम ख़बर को रखकर देखिए तो ‘राष्ट्रवाद’ के नाम पर चल रहा पाखंड शीशे की तरह साफ़ हो जाता है. असम में करगिल युद्ध के हीरो और राष्ट्रपति पदक से सम्मानित सेना के एक पूर्व अधिकारी लेफ्टिनेंट मोहम्मद सनाउल्लाह को विदेशी घोषित कर हिरासत शिविर में भेजा जा चुका है। लेफ्टिनेंट सनाउल्लाह ने 30 साल सेना में रह कर देश की सेवा की और कारगिल युद्ध भी लड़े लेकिन विदेशी घोषित हो चुके हैं.
Shocking!!
BJP Govt has labelled the ‘Foreigner’ tag to a Kargil War Hero!
It is an insult to the sacrifice of our brave Armed Forces.
This speaks volumes about the high handedness & flawed manner in which the NRC exercise is being implemented in Assam. https://t.co/PL7YOTgzcX
— Randeep Singh Surjewala (@rssurjewala) May 30, 2019
आज ही टेलिग्राफ ने ऐसी ही एक और खबर छापी है. बढ़ई का काम करने वाले एक बंगाली मुस्लिम असगर अली सहित पूरे परिवार को असम में एनआरसी के तहत विदेशी घोषित कर हिरासत शिविर में भेज दिया गया है. कोलकाता में असगर अली के परिवार का कहना है कि असगर 1980 के दशक में बेहतर जीवन की तलाश में बंगाल से असम चले गए थे, लेकिन अब वे बीते दो साल से हिरासत शिविर में कैद हैं, जिसमें राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर से नाम काटे गए लोगों को रखा गया है.
Carpenter with family in Bengal is declared foreigner in Assamhttps://t.co/7DnePlndKb
— SonaliRanade (@sonaliranade) June 6, 2019
प्रधानमंत्री मोदी ने 2014 में बंगाल में चुनाव प्रचार के दौरान बांग्लादेशियों को बाहर निकालने की बात कही थी. वहीं हाल ही में संपन्न हुए 17वें लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और अब देश के गृहमंत्री अमित शाह बांग्लादेशी और विदेशी घुसपैठियों को देश से निकालने की बात करते रहे.
अब उनकी पार्टी में दिल खोल कर बांग्लादेशियों का स्वागत किया जा रहा है!