‘लिटफेस्ट’ वाले जयपुर में 16-17 दिसंबर को बहुजन साहित्य महोत्सव !

मीडिया विजिल मीडिया विजिल
अभी-अभी Published On :


जयपुर ,15 दिसम्बर 2017 । लिट फेस्ट की धरती जयपुर में पहली बार अपनी तरह का अनूठा बहुजन साहित्य महोत्सव होने जा रहा है।अम्बेडकर सर्कल स्थित युथ हॉस्टल के प्रांगण में 22 राज्यों के 200 से अधिक लेखक,कवि ,कलाकार,संस्कृतिकर्मी एवम सामाजिक कार्यकर्ता इसमें शामिल होंगे।

16 दिसम्बर शनिवार सुबह 10 बजे  पूर्व केंद्रीय मंत्री संजय पासवान एवम अरविंद नेताम तथा प्रसिद्ध लोक कलाकार संभाजी भगत इसका उद्घाटन करेंगे। इस अवसर पर वरिष्ठ कवि ऋतुराज ,पद्मश्री कल्पना सरोज ,बहराइच की सांसद सावित्री बाई फुले सहित अनेक गणमान्य अथिति मौजूद रहेंगे ।

इस महोत्सव के संयोजक राजकुमार मल्होत्रा ने बताया कि दो दिन चलने वाले इस महोत्सव में कुल आठ सत्र होंगे ,जो समकालीन साहित्य में बहुजन चेतना ,बहुजन स्त्री ,सफाई कर्मियों की स्थिति ,घुमन्तू विमुक्त जातियों की समस्याएं ,आर्थिक सशक्तिकरण ,आदिवासी अधिकार ,सद्भाव सौहार्द की उभरती चुनोतियों और सिनेमा व मीडिया में बहुजनों की भागीदारी पर केंद्रित होंगे ।

इन सत्रों के वक्ताओं में एच एल दुसाध ,अजय नांवरिया ,डॉ कुसुम मेघवाल ,हरिराम मीणा ,कृष्ण कल्पित ,राजाराम भादू ,प्रेमचंद गांधी ,गंगासहाय मीणा ,ओम सैनी ,कैलाश मनहर ,डॉ दुष्यंत ,डॉ एस एन अम्बेडकर ,सुबचन राम ,के सी घुमरिया ,भंवर मेघवंशी ,तसनीम खान ,लोकनाथ यशवंत ,डॉ एम एल परिहार ,हरदान हर्ष ,श्यामल गरुड़ ,गोपाल पचेरवाल ,प्रो रामशंकर आर्य ,प्रो राजेश मकवाणा ,डॉ गुलाब चंद जिंदल सहित कई नामचीन लेखक ,पत्रकार ,कवि और कलाकार अपनी बात रखेंगे ।

समारोह के आयोजकों ने बताया कि संभाजी भगत और अन्य कलाकार अपनी कलात्मक प्रस्तुतियां देंगे ।

तैयारी की कुछ तस्वीरें—

श्री भंवर मेघवंशी द्वारा भेजी गई प्रेस विज्ञप्ति।