महाराष्ट्र के बुलढाणा जिले के 91 किसानों से सरकार से इच्छा मृत्यु की इजाजत मांग की है. समचार एजेंसी एएनआई के अनुसार किसानों के इसके लिए राज्यपाल सी विद्यासागर राव और उप-जिलाधिकारी को पत्र लिखा है. किसानों का कहना है कि फसलों की उचित कीमत जमीनों का मुआवजा न मिलना बताया.
किसानों ने अप्रेल की शुरुआत में ही अपनी मांगों को मनवाने के लिए नासिक से मुम्बई तक लॉन्ग मार्च निकाला था जिसके बाद महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फद्नावीस को लिखित आश्वासन देना पड़ा था. किसानों की मांग थी कि सभी किसानों का कृषि कर्ज की बिना शर्त माफ किया जाए, स्वामीनाथ आयोग की सिफारिशें लागू की जाएं. नदी जोड़ परियोजना से किसानों को पानी उपलब्ध कराने और वनभूमि पर खेती करने वालों को मालिकाना हक देने जैसी मांगें शामिल थीं.
Maharashtra: 91 farmers from Buldhana submitted a letter to the Governor & SDO seeking permission for Euthanasia as they are not getting remunerative prices for crops and adequate compensation for their land which has been aquired by the government for construction of a highway. pic.twitter.com/lltXRgrjpt
— ANI (@ANI) March 26, 2018