बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर दिवंगत समाजवादी नेता डॉ। राममनोहर लोहिया को भारत रत्न सम्मान देने की मांग की है।प्रधानमंत्री को लिखे अपने पत्र में नीतीश ने गोवा हवाईअड्डे का नाम भी डाॅ। राममनोहर लोहिया के नाम पर करने की मांग की। चिट्ठी में उन्होंने देश की राजनीति में लोहिया के योगदान का विस्तार से जिक्र किया है। मुख्यमंत्री ने लिखा कि डॉ। लोहिया आजादी की लड़ाई के अथक योद्धा, विचारक, देशज समाजवादी और एक प्रखर राजनेता थे। पूरा देश उनके इस अमूल्य योगदान से परिचित है।
स्व. डॉ. राम मनोहर लोहिया जी को भारत रत्न के सम्मान से सुशोभित करने के सम्बंध में माननीय प्रधानमंत्री को पत्र लिखा।https://t.co/d0NvXrpggZ
— Nitish Kumar (@NitishKumar) April 29, 2018