विशेष राज्य के दर्जे की मांग को लेकर सोमवार को आंध्र प्रदेश बंद है। बंद का आयोजन आंध्र प्रदेश प्रत्येका होदा साधना समिति ने किया है। बंद को आंध्रा की कई राजनीतिक पार्टियों और संगठनों का समर्थन प्राप्त है। युवजन श्रमिक रथ्यू कांग्रेस पार्टी (वाईएसआरसीपी)। जन सेना, कांग्रेस और लेफ्ट ने बंद में शामिल होकर विशेष राज्य के दर्जे की मांग बुलंद की है।
#AndhraPradesh: Statewide bandh called by Andhra Pradesh Pratyeka Hoda Saadhana Samiti over the demand of #SpecialStatus for the state. Opposition parties such as YSR Congress Party, Congress and Left parties have extended support to the bandh. Visuals from Vijayawada. pic.twitter.com/AdF3pfHf2z
— ANI (@ANI) April 16, 2018
कोलकाता चेन्नई को जोड़ने वाले राष्ट्रिय राजमार्ग 16 को बंद कर दिया गया है। आंध्र प्रदेश सड़क परिवहन निगम ने ऐलान किया है कि बंद को देखते हुए निगम की बसें आंध्र प्रदेश के सीमाई इलाकों में ही चलेंगी। टीडीपी आज के बंद में शामिल नहीं है जबकि संसद और संसद के बाहर उसने विरोध का झंडा बुलंद किया हुआ था।
बंद के दौरान सुबह छिटपुट हिंसा देखने को मिली जहाँ एक बस और मोटरसाइकिल को आग लगा दी गई।
Tirupati: Motorcycle set ablaze near RTC bus stand during statewide bandh called in #AndhraPradesh over the demand of #SpecialStatus for the state pic.twitter.com/0bIyNGU2MW
— ANI (@ANI) April 16, 2018