चारा घोटाले के चौथे मामले में लालू यादव को सजा, जगन्नाथ मिश्र बरी

मीडिया विजिल मीडिया विजिल
अभी-अभी Published On :


चारा घोटाला के दुमका मामले में सोमवार को फैसला सुना दिया गया। सीबीआइ की विशेष अदालत ने आज पूर्व मुख्‍यमंत्री डॉ। जगन्‍नाथ मिश्र सहित 12 आरोपितों को बरी कर दिया, जबकि लालू प्रसाद यादव सहित शेष सभी को दोषी करार दिया गया। बीमारी की वजह से जगन्‍नाथ मिश्र ह्वील चेयर पर अदालत पहुंचे तो लालू प्रसाद को एंबुलेंस से अदालत लाए गए। लालू यादव को इसके पहले चारा घोटाले के तीन मामलों में दोषी करार दिए जा चुका  है।लालू प्रसाद यादव को सजा का ऐलान 21,22, 23 मार्च को किया जाएगा. मामले में

दोषी

राधा मोहन मंडल
गोपीनाथ दास
पीताम्बर झा
ओपी दिवाकर
पंकज मोहन
महेंद्र चंद्र बेदी
कृष्णकुमार प्रसाद
अरुण कुमार सिंह
अजीत वर्मा

रिहा-निर्दोष

मनुरंजलाल मोहन प्रसाद
ध्रुव भगत
जगन्नाथ मिश्रा
ऐसी चौधरी