श्रीलंका में बढती सामुदायिक हिंसा के बाद राष्ट्रीय आपातकाल की घोषणा कर दी गई है. आपातकाल की घोषणा के पीछे श्रीलंका में बढती सामुदायिक घटनाएँ हैं. पूरे श्रीलंका में बौद्ध और मुसलमान आमने-सामने हैं जिससे तनाव बढ़ रहा है. बोद्ध जहाँ श्रीलंका की मुख्य आबादी है वहीं मुसलमान अल्पसंख्यक हैं.
खबरों के मुताबिक, सोमवार को बौद्ध धर्म मानने वाले एक वयक्ति ने एक मुस्लिम शख्स की हत्या कर दी. इसके बाद वहां कर्फ्यू लगाना पड़ा. इस मामले की जानकारी देते हुए स्थानीय पुलिस ने सोमवार को बताया था कि शनिवार-रविवार को कांडी में हिंसा और दंगों की कुछ घटनाएं हुईं, जो धीरे-धीरे देश के कई इलाकों में फैल गईं.