गुजरात में मारी गई इशरत जहां की रूह रह-रह कर किसी न किसी बहाने अपनी कब्र से बाहर निकल आती है। इस बार यह वाक़या ज़ी न्यूज़ के साथ हुआ है। जाने में या अनजाने में, पता नहीं। ज़ी न्यूज़ की वेबसाइट पर सोमवार को चली ख़बर को देखें तो ऐसा लगता है कि इशरत जहां ने कब्र से निकलकर बीजेपी की सदस्यता ले ली है।
तीन तलाक़ के मसले पर सुप्रीम कोर्ट में याचिका डालने वाली मुस्लिम औरतों में एक इशरत जहां ने सोमवार को पश्चिम बंगाल में जब भारतीय जनता पार्टी की औपचारिक सदस्यता ली, तो ज़ी न्यूज़ ने अपनी वेबसाइट पर जो ख़बर चलायी उसमें मृत इशरत जहां की तस्वीर लगा दी।
इस तस्वीर को ट्विटर के कुछ प्रयोक्ताओं ने तुरंत पकड़ लिया और स्क्रीनशॉट लेकर ट्वीट कर दिया। प्रीति गांधी ने ट्वीट किया:
Dear @ZeeNews, you got the wrong Ishrat Jahan!! pic.twitter.com/uAz5bwZMgq
— Priti Gandhi (Modi ka Parivar) (@MrsGandhi) January 1, 2018
इसके कोई घंटे भर बाद वेबसाइट की नींद खुली और उसने जिंदा इशरत जहां की तस्वीर ख़बर में लगाई। फिलहाल, ख़बर के लिंक पर जाने से ये अपडेटेड तस्वीर दिख रही है: