UP: दिवाली से ठीक पहले योगी सरकार ने 25 हजार होमगार्ड को किया बेरोजगार

मीडिया विजिल मीडिया विजिल
उत्तर प्रदेश Published On :


उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने एक ही झटके में 25 हजार होमगार्ड की ड्यूटी खत्म करने का फैसला लिया है. पुलिस विभाग ने बजट का हवाला देते हुए 25 हजार होमगार्ड जवानों की ड्यूटी समाप्त करने का निर्णय लिया है.इस संबंध में एडीजी पुलिस मुख्यालय, प्रयागराज बीपी जोगदण्ड ने आदेश जारी कर दिया है.

आदेश में कहा गया है कि कानून व्यवस्था की दृष्टिगत पुलिस विभाग में रिक्ति के सापेक्ष 25000 होमगार्ड की ड्यूटी लगाई गई थी. मुख्य सचिव की अध्यक्षता में 28 अगस्त को हुई बैठक में इस ड्यूटी को समाप्त करने का निर्णय लिया गया था. इसी क्रम में शुक्रवार को पुलिस मुख्यालय प्रयागराज की ओर से आदेश जारी कर होमगार्ड की तैनाती तत्काल प्रभाव से समाप्त कर दी गई है.

देश में बेरोजगारी में लगातार वृद्धि के दौर में योगी सरकार के इस फैसले में 25 हजार और लोगों को बेरोजगारों की सूची में जोड़ दिया है. एक और बात यह है कि उत्तर प्रदेश बदतर कानून व्यवस्था पर इस फैसले का गहरा असर पड़ना निश्चित है.

थानों में पुलिस बल की कमी की वजह से पिछले दिनों होमगार्ड जवानों को कानून व्यवस्था की ड्यूटी में लगाने का निर्णय लिया गया था. इसके लिए होमगार्ड विभाग ने 25 हजार जवानों को पुलिस ड्यूटी के लिए दिया था, जो थानों से लेकर चौराहों पर ट्रैफिक तक संभाल रहे हैं.

उत्तर प्रदेश में पुलिस की सहायता के लिए करीब 90 हजार होमगार्ड ड्यूटी करते हैं. जिनमें से अब तक करीब 40 हजार की छुट्टी हो चुकी है.


Related