यूपी: न्यूनतम तापमान 10 डिग्री से कम होने पर भी आगरा में डेंगू के नए मामलों का सिलसिला जारी!

मीडिया विजिल मीडिया विजिल
उत्तर प्रदेश Published On :


आगरा में डेंगू के मामलों का सिलसिला अभी जारी है। जबकि ठंड शुरू होते ही मच्छर नज़र आना कम हो जाते है और अभी न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे पहुंच गया है, लेकिन जिले में डेंगू के मामले नही गिर रहे हैं। मरीजों की संख्या में कमी आई है, पर लगातार नए मामले भी सामने आ रहे हैं। पिछले 15 दिनों से रोजाना चार या इससे कम नए मामले मिल रहे हैं।

इस सप्ताह आए 12 नए मामले..

दरअसल, विशेषज्ञों का मानना है कि तापमान 20 डिग्री सेल्सियस से नीचे पहुंचने के बाद डेंगू फैलाने वाले मच्छर प्रभावी नहीं रह जाते हैं। लेकिन आगरा में मामले अभी भी सामने आ रहे हैं…

  •  29 नवंबर से 11 दिसंबर तक 13 दिनों में डेंगू के कुल 28 नए मामले सामने आए हैं।
  •  इस सप्ताह सोमवार से शनिवार तक कुल 12 नए मामले सामने आए हैं।
  • इस सप्ताह में 3 से ज़्यादा डेंगू के नए मामले किसी भी दिन नहीं थे।
  • गुरुवार को एक मामला ही आया था।
  • वहीं, शनिवार को दो नए मरीजों में डेंगू की पुष्टि हुई।

हालांकि, मामलों की संख्या किसी भी दिन शून्य नहीं हुई है। बता दें कि डेन टू स्ट्रेन ने इस साल कहर बरपाया है। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक जिले में डेंगू से सात मरीजों की मौत हो चुकी है।

इस साल सब से ज़्यादा मामले..

  • साल 2018 में डेंगू के 190 मामले सामने आए।
  •  साल 2019 में कुल 144 मामले मिले थे।
  • साल 2020 में मात्र 25 मामले ही सामने आए थे।
  • जिले में इस साल 1159 मरीजों में डेंगू मिला है। जो अब तक की सबसे ज्यादा संख्या है।

Related