लखनऊ जिला अदालत के बार एसोसिएशन के संयुक्त मंत्री अधिवक्ता संजीव लोधी पर गुरुवार दोपहर देसी बम से हमला किया गया. इस हमले में संजीव लोधी व उनके तीन साथी घायल हुए हैं. पुलिस ने मौके से 3 बम बरामद किए हैं. खबर के मुताबिक,लखनऊ जिला सत्र न्यायालय के गेट नंबर तीन के पास बार एसोसिएशन के संयुक्त संजीव लोधी का चैंबर है. वे कुछ वकीलों के साथ चैंबर के बाहर सड़क पर खड़े थे. तभी हमलावरों ने उन पर चार बम फेंके। एक बम फट गया.
Crude bomb hurled in a Lucknow court. Two lawyers injured. Three live crude bombs recovered.More details awaited. pic.twitter.com/iXvxNK9Tqb
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) February 13, 2020
इस घटना के बाद वकीलों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की. इस हमले में वकील संजय लोधी बाल-बाल बचे. बम चलाने वाला मौके से फरार हो गया.पुलिस इसे दो गुटों के बीच टकराव का मामला बता रही है.जानकारी के मुताबिक, वकील संजय लोधी अपने चैम्बर में बठे हुए थे. तक़रीबन पौने 12 बजे के करीब एक युवक ने उन पर बम से हमला किया.
#UttarPradesh: Bomb blast at Lucknow court complex; Bar Association office bearers targeted in bomb attack in personal enmity case
— DD News (@DDNewslive) February 13, 2020
अचानक धमाके की आवाज से कोर्ट परिसर में अफरातफरी मच गई. मौके पर पुलिस के आला अधिकारी पहुंचे हुए हैं और छानबीन की जा रही है. इस घटना के बाद सीसीटीवी फुटेज के जरिए हमलावरों की तलाश की जा रही है.
#WATCH CCTV footage of crude bomb hurled in a Lucknow court today; Two lawyers were injured in the incident. Three live crude bombs were recovered. pic.twitter.com/i5nFNUBHwh
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) February 13, 2020
वकील संजीव लोधी ने सुरक्षा की मांग की है. उन्होंने कहा- मामले की निष्पक्ष जांच की जाए. गुंडे व अराजक तत्व बम व असलहे लेकर कैसे पहुंच गए, यह बड़ा सवाल है.लोधी का आरोप है कि गुरुवार को एजाज और आजम तथा करीब 10 अन्य लोग आये और उन पर बम से हमला कर दिया. उनमें से एक बम फटा. बाकी दो नहीं फटे. वारदात के बाद हमलावर असलहा लहराते हुए भाग गये.
संजय लोधी ने इस हमले के बाद आरोपी की जल्द से जल्द गिरफ़्तारी की मांग की है. साथ ही कहा है कि जिस तरह से वे इस हमले में बचे हैं, उसके बाद उन्हें सुरक्षा मुहैया करवाई जानी चाहिए.