चिन्मयानंद यौन शोषण प्रकरण को लेकर ‘न्याय यात्रा’ करने जा रहे कांग्रेस के कई दिग्गज नेताओं को यूपी पुलिस ने गिरफ्तार किया है. जितिन प्रसाद ने नजरबंदी तोड़कर बाहर निकलने की कोशिश की, पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया. प्रशासन ने शाहजहांपुर में कांग्रेस की न्याय यात्रा को लेकर धारा 144 लागू कर दी है.
District borders in Shahjahanpur have been blocked from all sides, Congress leaders like Shri @JitinPrasada have been detained & the protest march has been blocked by UP police. #BJPBhagaoBetiBachao pic.twitter.com/R1Eml3O8SV
— Congress (@INCIndia) September 30, 2019
Is this level of police presence really needed to detain me! Should the police force not be put to better use in a state where the law and order situation is in the red! #shahjahnpur pic.twitter.com/CjtuQJk2hY
— Jitin Prasada जितिन प्रसाद (मोदी का परिवार) (@JitinPrasada) September 30, 2019
इससे पहले जितिन प्रसाद को उनके आवास पर शाहजहांपुर में नजरबंद कर दिया गया था.
Congress leader Jitin Prasada put under preventive custody in Shahjahnpur, says,"Congress today wanted to hold a march to highlight the plight of the Shahjahnpur rape victim but the local administration is not allowing it. Tell me how is it a violation of law? It's unfortunate." pic.twitter.com/cVmdzv9FJ4
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) September 30, 2019
उतर प्रदेश सरकार का दमकारी रवाइए के कुछ दृष्य… मुझे अपने घर पर नज़रबन्द कर रक्खा है , घर के फाटक बंद कर दिए गए । क्या अन्याय के विरोध में आवाज़ उठाना अपराध है ? pic.twitter.com/b3p1VqqUdO
— Jitin Prasada जितिन प्रसाद (मोदी का परिवार) (@JitinPrasada) September 30, 2019
लखनऊ से शाहजहांपुर जा रहे कांग्रेस के नेताओं को बेहटा गोकुल थाने के पास पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. फिर पुलिस लाइन ले गए. इस दौरान कांग्रेसियों ने जमकर नारेबाजी की. चिन्मयानंद केस में न्याय यात्रा न निकालने देने का आरोप लगाया. सुष्मिता देव पूर्व सांसद व आसाम महिला कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष, आराधना मिश्रा मोना विधायक रामपुर खास वर्तमान, ममता चौधरी पार्षद लखनऊ महिला कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष, निवर्तमान जिलाध्यक्ष डॉक्टर राजीव सिंह लोध, प्रदेश नेता विक्रम पांडेय सोमवार सुबह शाहजहांपुर जा रहे थे. हरदोई शाहजहांपुर हाईवे पर रास्ते मे घेराबंदी पर पुलिस ने सभी को रोक लिया. धारा 144 का उल्लंघन करने का आरोप लगाया.
दरअसल, चिन्मयानंद पर दुष्कर्म का आरोप लगाने वाली छात्रा को न्याय दिलाने के लिए कांग्रेस की ओर से प्रस्तावित न्याय पदयात्रा को प्रशासन ने अनुमति देने से इंकार कर दिया था. कांग्रेस की यह न्याय यात्रा शाहजहांपुर से लखनऊ तक होनी थी. सिटी मजिस्ट्रेट ने बताया कि यात्रा पर रोक त्योहारों के मद्देनजर लगाई गई है. यात्रा निकाले जाने से कानून व्यवस्था बिगड़ने का अंदेशा था.
कांग्रेस की शांतिपूर्ण पदयात्रा को अनुमति ना देकर योगी सरकार न्याय की आवाज़ कुचल रही है । अन्याय के विरुद्ध आवाज़ उठाना हर भारतीय का अधिकार है और इसे कोई रोक नहीं सकता । #शाहजहाँपुर pic.twitter.com/NOiSszCnqX
— Jitin Prasada जितिन प्रसाद (मोदी का परिवार) (@JitinPrasada) September 30, 2019
जितिन प्रसाद ने प्रशासन की इस कार्रवाई पर कहा, ‘यह दुर्भागयपूर्ण है. न्याय की लड़ाई लड़ी जा रही है. एक रेप पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए शांतिपूर्ण पदयात्रा निकलने जा रही है. लेकिन उसे रोका जा रहा है. क्या वजह है, कौन सी शांति भंग की जा रही है. हमने पहले ही कह दिया है कि यह यात्रा शाहजहांपुर से निकलकर लखनऊ तक जाएगी. रेप पीड़िता के पक्ष में आवाज बुलंद की जाएगी जो न्याय की गुहार लगा रही है. यह बर्दाश्त के बाहर है. प्रशासन का यह फैसला कांग्रेस कार्यकर्ताओं और कांग्रेस नेतृत्व को बर्दाश्त नहीं है.’
अन्याय के विरुद्ध आवाज़ उठाना हर भारतीय का समवैधानिक अधिकार है और इसे कोई रोक नहीं सकता । आम जनता और कांग्रेस कार्यकर्ता की मंशा और संकल्प को अंग्रेज़ भी नहीं दबा पाए थे । #शाहजहाँपुर pic.twitter.com/nr58ZZ290N
— Jitin Prasada जितिन प्रसाद (मोदी का परिवार) (@JitinPrasada) September 30, 2019
सोमवार सुबह कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने ट्वीट कर योगी सरकार पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में अपराधियों को सरकार का सरंक्षण है कि वो दुष्कर्म से पीड़ित लड़की को डरा-धमका सकें. लेकिन, यूपी भाजपा सरकार शाहजहांपुर की बेटी के लिए न्याय मांगने की आवाज को दबाना चाहती है.
पदयात्रा रोकी जा रही है. हमारे कार्यकर्ताओं नेताओं को गिरफ्तार किया जा रहा है. उन्होंने सरकार से पूछा कि डर किस बात का है?.
उप्र में अपराधियों को सरकार का सरंक्षण है कि वो बलात्कार से पीड़ित लड़की को डरा-धमका सकें।
लेकिन, उप्र भाजपा सरकार शाहजहांपुर की बेटी के लिए न्याय माँगने की आवाज को दबाना चाहती है। पदयात्रा रोकी जा रही है। हमारे कार्यकर्ताओं नेताओं को गिरफ़्तार किया जा रहा है। डर किस बात का है?
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) September 30, 2019
जैसे पता चलता है कि उनके ख़िलाफ प्रदर्शन होने जा रहा है 144 लगा देते हैं।
जनता की आवाज को दबाया नहीं जा सकता, अन्याय-अत्याचार को छिपाया नहीं जा सकता। जितनी कोशिश करेंगे, उतनी ही न्याय की माँग बुलंद होती जाएगी। शाहजहाँपुर की लड़की को न्याय दीजिए। अपने मंत्री को बचाना बंद कीजिए।
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) September 30, 2019