CAA-NRC विरोध: UP में 879 लोग गिरफ्तार, 164 केस दर्ज!

मीडिया विजिल मीडिया विजिल
उत्तर प्रदेश Published On :


नागरिकता संशोधन कानून (CAA) के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान उत्तर प्रदेश में अब तक 879 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है और 164 मामले दर्ज किये गये हैं. वहीं सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर 76 मामले दर्ज़ हुए और 108 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. अब तक 15,344 सोशल मीडिया पोस्ट के खिलाफ कार्रवाई हुई है साथ ही 5312 लोगों को एतियातन हिरासत में लिया गया है. इन लोगों को हिंसा या हिंसा का माहौल पैदा करने के संदेह में बाउंड डाउन किया गया है.

केवल मेरठ में 46 मामले दर्ज किये गये हैं और 265 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने नागरिकता संशोधन कानून को लेकर हो रहे हिंसक प्रदर्शनों पर कहा, ‘जहां तक ​​दंगों का सवाल है, दंगा भड़काने वाले लोग सरकार में ही बैठे हैं. सिर्फ सरकार में बैठे लोगों को ही दंगों से फायदा होगा. बीजेपी जान-बूझकर नफरत फैला रही है, लोगों को डरा रही है. वो लोग वास्तविक मुद्दों के मोर्चे पर नाकाम हो गए हैं.’

गौरतलब है कि नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ पूरे देश में आन्दोलन हो रहा है. इस आन्दोलन में देशभर में हिंसाएं भी हुई. पुलिस फायरिंग और लाठीचार्ज भी जिसमें अब तक कई लोगों की मौत हो चुकी और हजारों ज़ख्मी हुए हैं. सैकड़ों लोग जेलों में बंद हैं.अनेकों हिरासत में लिए गये हैं. देश के कई हिस्सों में इन्टरनेट सेवा ठप है.


Related