साल 2015 के दादरी के बिसाहड़ा गाँव में अखलाक की मॉब लिंचिंग मामले में भी आरोपी हरिओम को नोएडा पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया. आरोपी होरिओम गाज़ियाबाद में लूट के कई मामलों में वांछित था. अख़लाक केस में फिलहाल वह जमानत पर बाहर था. पुलिस के अनुसार हरिओम गाजियाबाद के मसूरी एरिया में कई लूट की योजनाएं बनाने और लूट की घटनाओं को अंजाम देने में शामिल था.
#CrackdownNoida#NoidaPolice ~ जारचा
पुलिस मुठभेड़ में लुटेरा/बदमाश हरिओम गोली लगने से घायल/गिरफ्तार, कब्जे से अवैध असलहा तथा मोटरसाइकिल बरामद। @Uppolice pic.twitter.com/okUQHkHxik
— POLICE COMMISSIONERATE GAUTAM BUDDH NAGAR (@noidapolice) September 2, 2019
खबर के अनुसार, एसएचओ राकेश भदौरिया ने बताया कि गिरफ्तार किया गया आरोपी हरिओम मोहम्मद अखलाक की लिंचिंग का साजिश रचने में शामिल था. दिल्ली से सटे दादरी के बिसाहड़ा में चार साल पहले इस अमानवीय घटना को अंजाम दिया गया था.
पुलिस ने बताया कि आरोपी हरीओम जमानत पर बाहर था. जेल में रहने के दौरान आरोपी ने एक गैंग बना लिया था. यह गैंग लूट की वारदातों को अंजाम देता था. एसएचओ भदौरिया के अनुसार पुलिस ने रविवार रात उसकी गतिविधि के बारे में पता लगाया। इसके बाद दोनों तरफ से हुई मुठभेड़ के बाद हरीओम को गिरफ्तार कर लिया गया.
पुलिस अधिकारी ने बताया कि जारचा थाना क्षेत्र में गश्त के दौरान पुलिस ने हरिओम को रोका. पुलिस की तरफ से रोकने के बाद उसने पुलिस पर गोली चलाई. इसके बाद दोनों तरफ से हुई गोलीबारी दौरान उसके पैर में गोली लग गयी। इसके बाद वह पकड़ा गया.
बता दें कि बिसाहड़ा गांव में चार साल पहले अखलाक की हत्या के मामले में भाजपा नेता संजय राणा के बेटे विशाल राणा व हरिओम को 22 महीने के लंबे इंतजार के बाद जुलाई, 2017 में इलाहाबाद हाई कोर्ट से जमानत मिली थी.