उत्तर प्रदेश कांग्रेस कार्यालय पर रविवार को कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग द्वारा क्रिश्चन समाज की एक आवश्यक बैठक की गई। बैठक में प्रदेश के कई जिलों से क्रिश्चियन समाज के लोगों ने शिरकत की।
इस बैठक में मुख्य रूप से समाज को कांग्रेस से जोड़ने पर विचार किया गया एवं कांग्रेस की विचारधारा को जन जन तक पहुंचाने का प्रण लिया गया।
विभिन्न मंडलों से आये प्रतिनिधियों ने कहा कि भाजपा सरकार में ईसाई संस्थानों पर हमला बढ़ा है। जिस पर कांग्रेस के अलावा न तो सपा बोलती है ना बसपा।
वक्ताओं ने कहा कि आगरा, शाहजहापुर समेत कई ज़िलों में ईसाईयों पर धर्मांतरण के अफवाह की आड़ में हमले हुए लेकिन कांग्रेस के अलावा किसी ने भी सवाल नहीं उठाया।
इस बैठक में मुख्य रूप से प्रदेश उपाध्यक्ष अख्तर मलिक, प्रदेश उपाध्यक्ष श्रेया चौधरी,रागिनी पेट्रिक, अरुण डाली, जोसेफ जॉर्ज,पास्टर नियाज ,पास्टर अमरजीत,बीसेंट ज्वेल,संजय सनी, शाहनवाज खान, मेराज् वली खान आदि लोग मुख्य रूप से उपस्थित रहेl