रोहतास में दुकान पर चढ़कर रौशन साह की हत्या, माले ने कहा- अपराधियों के कब्जे में बिहार!

मीडिया विजिल मीडिया विजिल
प्रदेश Published On :


भाकपा-माले राज्य सचिव कुणाल ने कहा है कि आज बिहार में एक बार फिर से अपराधियों का तांडव चल रहा है और  अपराध अपने चरम पर है। रोहतास जिले के सकला बाजार में अपराधियों ने दिनदहाड़े जिस प्रकार से दुकान पर चढ़कर सहोदर भाइयों रौशन साह और अरूण साह को गोली मार दी, वह अपराधियों के बढ़ते मनोबल और सरकार की नाकामी का सबसे ताजा उदाहरण है। इस हमले में बड़े भाई रौशन साह की तत्काल मौत हो गई, जबकि अरूण साह गंभीर रूप से घायल हैं।

घटना की जानकारी मिलने के उपरांत काराकाट से माले विधायक अरूण सिंह तत्काल पटना से सकला बाजार पहुंचे। उन्होंने कहा कि यह कार्रवाई सामंती मनबढ़ुओं द्वारा मामूली विवाद को लेकर इलाके में दहशत व अपना दबदबा कायम करने के उदेश्य से की गयी है। वे जब सकला बाजार पहुंचे तब वहां सन्नाटा पसरा था। माले विधायक ने तत्काल डीएम व एसपी से बात की और उसके दबाव में हत्यारों की गिरफ्तारी हुई। माले के प्रयास से मृतक के परिजन को तत्काल 23000 रु. दिया गया और प्रधानमंत्री आवास योजना कीे तहत आवास बनाने का आश्वासन दिया गया।

भाकपा-माले ने घटना के विरोध में सकला बाजार में तीन जगहों पर घंटों जाम रखा और फिर सभा भी आयोजित की।  12 मार्च को सकला बाजार में एक बड़ी विशाल सभा का आयोजन किया जाएगा।

भाकपा-माले ने मृतक रौशन साह के परिजन के लिए 10 लाख रु. का मुआवजा देने की मांग की है। साथ ही अरूण साह का संपूर्ण इलाज सरकारी व्यवस्था पर करने की भी मांग की।