बेटे ने किया अल्पसंख्यक महिला का रेप तो हिंदुत्ववादी नेता बोली- सौ गायों का दान हो गया!


धर्मांधता किस कदर लोगों को बर्बर बना रही है, यह घटना उसकी मिसाल है। बेटा बलात्कारी है, यह माँ के लिए तक़लीफ़ या शर्म की बात न होकर गर्व की बात बन गयी।


मीडिया विजिल मीडिया विजिल
प्रदेश Published On :


उत्तर प्रदेश के मेरठ में  अल्पसंख्यक समुदाय की एक महिला से गैंगरेप की सनसनीख़ेज़ घटना सामने आई है। महिला की शिकायत पर मेरठ के पल्लवरपुरम थाने में मामला दर्ज किया गया है। बीबीसी की खबर के मुताबिक पल्लवपुरम थाने के प्रभारी देवेश शर्मा ने बताया, “इस मामले में युवती की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। 28 जुलाई को ये रिपोर्ट दर्ज की गई है। जांच जारी है। विवेचनात्मक कार्रवाई चल रही है। लड़की का मेडिकल और बयान दोनों हो गए हैं।”

इस गैंगरेप का आरोप मेरठ के पल्लवपुरम में रहने वाली एक हिंदू युवा वाहिनी नेता मीनाक्षी चौहान, उनके पुत्र अनिकेत और देवर अजय चौहान पर लगा है। इस पूरे मामले में एक और घृणित मानसिकता निकलकर सामने आ रही है। पीड़िता जब मीनाक्षी चौहान से अपने साथ हुई ज्यादती की शिकायत करने पहुंची तो उन्होंने कहा कि सौ गाय का दान हो गया है। इतना ही नहीं उसने मुंह बंद रखने की भी धमकी दी।

बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक बरेली निवासी पीड़िता की मुलाकात फेसबुक के जरिए मीनाक्षी से हुई। दरअसल उसके 13 वर्षीय भाई की 18 जून 2019 को हत्या हो गई थी जिसका शव 20 जून को बरेली में ही एक नदी से बरामद हुआ था। हत्यारों का पता नहीं चल रहा था, जिसके वजह से उसने मीनाक्षी से मदद मांगी थी। मीनाक्षी ख़ुद को राष्ट्रीय हिंदू युवा वाहिनी की महिला मोर्चा की संगठन मंत्री के तौर पर पेश करती रही हैं। पीड़िता को उम्मीद थी कि वे मीनाक्षी के रसूख से उन्हें मदद मिलेगी। पीड़िता का कहना है कि वह अप्रैल में भी मेरठ गयी थी और मीनाक्षी ने नौकरी दिलाने का वादा करके उससे बीस हज़ार रुपये भी लिये थे।


गैंगरेप करने वालों ने बनाया वीडियो

घटना 15 जुलाई की है। पीड़िता के अनुसार, “मेरे साथ 15 जुलाई को गैंगरेप की घटना हुई. मुझे कोल्ड ड्रिंक में नशा मिलाकर दिया गया था। मैं बेहोश हुई तो मीनाक्षी के पुत्र अनिकेत और उनके रिश्तेदार अजय चौहान ने मेरा बारी-बारी से रेप किया.” वो आगे बताती हैं कि “मैं जब होश में आई तो एक अभियुक्त मेरे साथ ज़बरदस्ती कर रहा था। मैंने विरोध किया तो उसने मुझे तमंचा दिखाकर डराया। मेरी वीडियो भी बनाया गया और मुंह खोलने पर उसे वायरल करने की धमकी भी दी गई। जब मैंने बाद में मीनाक्षी चौहान से इसकी शिकायत की तो उन्होंने कहा कि सौ गाय का दान हो गया और मुंह बंद रखने की धमकी दी। इसके अगले दिन 16 जुलाई को मुझे अपने घर से निकाल दिया।”

पीड़िता का कहना है कि वो इतना डर गई थी कि इस घटना की रिपोर्ट दर्ज कराने में 12 दिन लग गए। इस पूरे घटनाक्रम में महिला अभियुक्त मीनाक्षी चौहान पर गंभीर आरोप हैं। मुक़दमा दर्ज होने के बाद से ही वह फरार चल रही हैं और कई बार कोशिशों के बाद भी उनसे संपर्क नहीं हो सका है।


Related