MSP लूट कैलकुलेटर: कुल उत्पादन का 40% गेहूँ ही ख़रीदा सरकार ने

मीडिया विजिल मीडिया विजिल
आंदोलन Published On :


जय किसान आंदोलन : MSP लूट कैलकुलेटर

Date: 23 April 2021

फसल: गेंहू

जिस गेहूं की फसल खरीद के बारे में सरकार डींगे हकती नहीं थकती, दावा करती है कि फसल के दाने दाने की सरकारी खरीद होगी उस गेहूं की फसल का एमएसपी लूट कैलकुलेटर ने पर्दाफाश किया है। सरकार जों दाना-दाना खरीदने का दावा करती है वो खुद सरकारी आंकड़ों की माने तो पूरी तरह खोखला साबित हो रहा है। इस साल गेंहू की फसल की पूरे साल में सरकार देशभर में सिर्फ 40% खरीद ही कर रही है । पिछले साल गेहूं की कुल पैदावार देश में 107860000 MT हुई थी, सरकार इस साल गेंहू कि सिर्फ 427,36,300 MT खरीद करने की बात कह रहीं है जिस हिसाब से सिर्फ 40% ही सरकार खरीद रही है, तो कैसे हुआ यह दाना-दाना?

अगर देश के 3 प्रदेशो को छोड़ दिया जाय तो सरकार इस पूरे साल में किसी भी प्रदेश में 25 % से ज्यादा खरीद नहीं कर रही। सिर्फ पंजाब, मध्य प्रदेश और हरियाणा के किसान का गेंहू 74%, 69% और 67% खरीद रही है

पिछले साल के आंकड़ों के हिसाब से 2020-2021 में उत्तर प्रदेश में गेहूं की 33816000MT पैदावार हुई थी और इस साल सरकार गेंहू उत्पादक राज्यों में सबसे ज्यादा पैदावार होने वाला प्रदेश यानी उत्तर प्रदेश में सिर्फ 55,00,000MT ही खरीद रही है यानी सिर्फ 16% ही सरकारी खरीद कर रही है। वहीं गेंहू उत्पादक वाले बाकी राज्यों की स्थिति भी कुछ बेहतर नहीं है, राजस्थान के किसान का 20% और गुजरात के किसान का सिर्फ 5% गेंहू का ही इस वर्ष सरकारी खरीद है। (पूरी सूचना संलग्न तालिका में है)

अक्सर यह देखा जाता है कि जिस किसान कि फसल सरकार नहीं लेती उसे बाजार में एमएसपी से कहीं कम दाम मिलता है इस बात पर अगर गौर करें तो 60% गेहूं के किसान अपनी फसल एमएसपी से नीचे बेचने के लिए मजबूर है इस साल।

यह 40% फसल खरीद का आंकड़ा पिछ्ले साल के कुल गेंहू उत्पाद को मद्दे नज़र रख कर आया है, अनुमान है कि इस साल 40% से भी कम खरीद हो सकतीं है क्योंकि पिछ्ले साल को देखते हुए इस साल गेंहू कि फसल की ज्यादा पैदावार हुई है। इसलिए जय किसान आंदोलन सरकार से एमएसपी की कानूनी गारंटी की मांग कर रहा है ताकि किसान को स्वामीनाथन कमीशन के हिसाब से उसकी लागत का कम से कम दो गुना दाम मिल सके। अगर ऐसे नहीं होता है तो देश का किसान कभी उभर नहीं पाएगा।

 

#MSPLootCalculator
स्रोत: AGMARKNET

मीडिया सेल | जय किसान आंदोलन
99991 50812