बनारसः कुल 56 व्यक्तियों के खिलाफ़ आठ धाराओं में है नामजद FIR

मीडिया विजिल मीडिया विजिल
ख़बर Published On :


नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ़ 19 दिसंबर को हुए प्रदर्शन के बाद बनारस में गिरफ्तार किए गए लोगों पर दर्ज एफआइआर की प्रति के मुताबिक कुल 57 लोगों के खिलाफ़ मुकदमा दर्ज किया गया है जिनमें 56 नामजद हैं और एक अज्ञात है। 

ध्यान रहे कि 19 सितंबर की शाम पकड़े गए लोगों के संबंध में शनिवार देर रात तक काग़ज़ात वकीलों को मुहैया नहीं कराए गए थे। रविवार शाम जब एफआइआर की प्रति आयी, तो पता चला कि कुल 57 लोगों पर आइपीसी की धारा 147, 148, 149, 188, 332, 353, 341 और आपराधिक कानून संशाेधन अधिनियम की धारा 7 के तहत 19 दिसंबर की रात 22.39 बजे ही केस दर्ज कर लिया गया था।

एफआइआर की प्रति नीचे दी जा रही हैः

FIR_no_31676016190296

एफआइआर में नामजद व्यक्तियों में शहर के जाने माने सामाजिक कार्यकर्ताओं सहित बीएचयू के करीब 20 छात्र शामिल हैं।

मनीश शर्मा, धनंजय त्रिपाठी, दिवाकर, रवि शेखर, एकता शेखर, नंदलाल, अनूप श्रमिक आदि शहर के वे पहचाने हुए समाजकर्मी हैं जिनके नाम एफआइआर है। इनके अलावा बीसेक छात्र बीएचयू के हैं।

 

 


Related