कई लोग दलितों, मुसलमानों और आदिवासियों को इंसान ही नहीं मानते- राहुल


राहुल गाँधी ने बीबीसी की एक रिपोर्ट को ट्वीट करते हुए कहा है कि यह शर्मनाक सच्चाई है कि कई भारतीय दलितों, मुसलमानों और आदिवासियों को मनुष्य ही नहीं मानते। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उनकी पुलिस कहती है कि किसी का बलात्कार नहीं हुआ क्योंकि उनकी नज़र में पीड़िता कुछ थी ही नहीं।


मीडिया विजिल मीडिया विजिल
ख़बर Published On :


कांग्रेस नेता राहुल गाँधी ने हाथरस केस पर एक ट्वीट में उन लोगों पर निशाना साधा है जो हाथरस बलात्कार केस को साज़िश क़रार दे रहे हैं या फिर पीड़ित परिवार को ही संदेह के घेरे में खड़ा कर रहे हैं। इस मामले पर दुनिया भर के समाचार माध्यमों में ख़बरें आ रही हैं और उत्तर प्रदेश की योगी सरकार पर सवाल उठ रहे हैं।

राहुल गाँधी ने बीबीसी की एक रिपोर्ट को ट्वीट करते हुए कहा है कि यह शर्मनाक सच्चाई है कि कई भारतीय दलितों, मुसलमानों और आदिवासियों को मनुष्य ही नहीं मानते। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उनकी पुलिस कहती है कि किसी का बलात्कार नहीं हुआ क्योंकि उनकी नज़र में पीड़िता कुछ थी ही नहीं।

 

 

ग़ौरतलब है कि इस मामले में कांग्रेस लगातार आंदोलन कर रही है। राहुल गाँधी और प्रियंका गाँधी हाथरस जाकर पीड़िता के परिजनों से मिल आये हैं, हालांकि उन्हें पहले पुलिस ने जाने नही दिया था। बिना परिजनों की इजाज़त के पीड़िता के शव को आधी रात को जलाने से  लेकर फारेंसिक टेस्ट में बरती गयी लापरवाही जैसे तमाम मामलों ने विपक्ष को योगी को घेरने का मौक़ा दे दिया है। इस मामले में सवर्ण जातियों की गोलबंदी ने स्थिति और ख़राब कर दी है।

 



 


Related