मीडिया 24 घंटे सिर्फ नफ़रत फैला रहा है – लालकिले पर राहुल गांधी का भाषण देखिए

मयंक सक्सेना मयंक सक्सेना
ख़बर Published On :


भारत जोड़ो यात्रा अब अपने उत्तर भारत के चरण में दिल्ली पहुंच गई है। शनिवार को दिल्ली में राहुल गांधी की अगुआई में ये यात्रा दिल्ली भर में घूमते हुए, लालकिले पर पहुंची। .यात्रा में दिल्ली में अपार भीड़ दिखाई दी, जिसमें आम लोग भी शामिल थे। बदरपुर से दिल्ली में प्रवेश करने के बाद यात्रा आश्रम, निज़ामुद्दीन, आईटीओ होते हुए लालकिले पर पहुंची। इस बीच यात्रा में अंतर्राष्ट्रीय तौर पर प्रख्यात फिल्म अभिनेता और निर्देशक सुपस्टार कमल हासन शामिल हुए। राहुल गांधी के साथ पैदल चलते हुए, वे लालकिले पर पहुंचे।

लालकिले पर राहुल गांधी ने अपने भाषण में सबसे पहला निशाना मीडिया पर साधा। उन्होंने कहा कि मीडिया के हमारे दोस्त यात्रा और उनकी सारी जनसभा में आते तो हैं लेकिन टीवी पर इसे दिखाते नहीं हैं। राहुल ने मीडिया मालिक उद्योगपतियों और कारपोरेट के दबाव पर कहा,

“इस देश के न्यूज़ चैनल जब भी आप खोलेंगे, आपको सिर्फ हिंदू-मुसलमान की बहस दिखाई देगी। 24 घंटे ये सिर्फ नफ़रत फैला रहे हैं। लेकिन ये इनकी ग़लती नहीं है, इनके पीछे जो लोग हैं, वो इनसे ये करवा रहे हैं।”

राहुल गांधी ने मीडिया पर बरसते हुए सरकार और उद्योगपतियों पर तंज करते हुए उनकी तुलना जेबकतरों से की,

जब जेब काटा जाता है, आपका काटा गया ना? तो जब कोई आपका जेब काटता है, तो वो क्या करता है? सबसे पहले उसे क्या करना पड़ता है? पहले वो आपके ध्यान को इधर करता है, आपके ध्यान को लेकर उधर ले जाता है भाइयों और बहनों ये जो करा जा रहा है आपके ध्यान को हटाने के लिए किया जा रहा है “

सुनिए राहुल का लालकिले पर पूरा भाषण

इसके बाद राहुल गांधी ने केंद्र सरकार और पूंजीपतियों पर निशाना साधा। उन्होंने सीधे अपने भाषण में मीडिया के पीछे के लोगों के तौर पर अंबानी-अडानी का नाम लिया। राहुल गांधी ने कहा कि नोटबंदी और जीएसटी जैसी नीतिया सीधे तौर पर आम आदमी को कमज़ोर करने की साज़िश थी।

“सच्चाई है चौबीस घंटे हिंदू-मुस्लिम और फिर जो भी आपका पैसा है किसानों का मजदूरों का आपका, एयरपोर्ट आपके, पोर्ट आपके, सड़कें आपकी..सीधा किसके जेब में इनके मालिक के जेब में इनको कौन चलाते है नाम बताओ देखो सब जानते है पूरा हिंदुस्तान जानता है भाइयों और बहनों ये नरेंद्र मोदी जी की सरकार नहीं है ये अंबानी-अडानी की सरकार है‘”

भारत जोड़ो यात्रा दिल्ली में आज से 1 सप्ताह का ब्रेक ले रही है। यहां से 2 जनवरी को यात्रा फिर से शुरू होगी और यूपी के कुछ ज़िलों से होते हुए, फिर से हरियाणा में प्रवेश करते हुए श्रीनगर की ओर बढ़ेगी