हाथरस की पीड़िता के परिवार का नार्को टेस्ट करने के यूपी सरकार के आदेश और यूपी पुलिस द्वारा पीड़ित परिवार के साथ किये जा रहे व्यवहार से देशभर में तीखी प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है। लोग योगी सरकार और पुलिस प्रशासन पर सवाल उठा रहे हैं।
वहीं खबर है कि कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और कांग्रेस महासचिव व यूपी की प्रभारी प्रियंका गांधी आज दोपहर बाद फिर हाथरस जाएंगे। राहुल और प्रियंका के साथ कांग्रेस सांसदों का एक प्रतिनिधि मंडल भी पीड़ित परिवार से मिलने जाएगा। बता दें कि दो दिन पहले इस कोशिश में यूपी पुलिस ने उनके साथ धक्का मुक्की करके हिरासत में ले लिया था।
राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा है कि “दुनिया की कोई भी ताक़त मुझे हाथरस के इस दुखी परिवार से मिलकर उनका दर्द बांटने से नहीं रोक सकती”।
दुनिया की कोई भी ताक़त मुझे हाथरस के इस दुखी परिवार से मिलकर उनका दर्द बांटने से नहीं रोक सकती।
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) October 3, 2020
इसके कुछ देर पहले एक अन्य ट्वीट में राहुल ने कहा कि “इस प्यारी बच्ची और उसके परिवार के साथ UP सरकार और उसकी पुलिस द्वारा किया जा रहा व्यवहार मुझे स्वीकार नहीं। किसी भी हिन्दुस्तानी को ये स्वीकार नहीं करना चाहिए”।
इस प्यारी बच्ची और उसके परिवार के साथ UP सरकार और उसकी पुलिस द्वारा किया जा रहा व्यवहार मुझे स्वीकार नहीं।
किसी भी हिन्दुस्तानी को ये स्वीकार नहीं करना चाहिए।#HathrasHorror
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) October 3, 2020
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष नजरबंद
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू को यूपी पुलिस ने लखनऊ स्थित उनके घर में नज़रबंद कर दिया है। पुलिस उन्हें कहीं जाने नहीं दे रही है। अजय लल्लू के बहुखंडी स्थित आवास में देर रात 1 बजे से ही पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है। कांग्रेस नेताओं ने आरोप लगाया है कि देर रात नोटिस देने के बहाने पुलिस ने उन्हें परेशान भी किया। पुलिस का कहना है कि वो इनकी सुरक्षा के लिए आये हैं।